Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनचले को 'दबंग' एक्‍ट्रेस ने ऑटो से पीछा कर पकड़ा

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 26 Oct 2015 08:26 PM (IST)

    एक 26 वर्षीय एक प्रसिद्ध मॉडल को कॉल गर्ल बोलकर उसके साथ हरियाणा के दो बॉक्सरों ने सरेआम दु‌र्व्यव्हार किया। इस पर उस साहसी मॉडल ने ऑटो से भाग रहे इन मनचलों का पीछा करके उनमें से एक को गिरफ्तार करवाया।

    नई दिल्ली। एक 26 वर्षीय एक प्रसिद्ध मॉडल को कॉल गर्ल बोलकर उसके साथ हरियाणा के दो बॉक्सरों ने सरेआम दु‌र्व्यव्हार किया। इस पर उस साहसी मॉडल ने ऑटो से भाग रहे इन मनचलों का पीछा करके उनमें से एक को गिरफ्तार करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि महिला ने छेड़छाड़ कर रहे इन दोनों आदमियों दिनेश यादव और अमित यादव का जमकर विरोध किया। उसके बाद दोनों बदमाश ऑटो रिक्शा करके भागने लगे तो उसने उस वाहन का पीछा किया। अंतत: मुंबई की वह प्रसिद्ध मॉडल दोनों मनचलों में से एक को गिरफ्तार कराने में कामयाब हो गई।

    क्रिकेटर डेविड मिलर के साथ 'डिनर डेट' करती पकड़ी गईं प्रीति जिंटा!

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस का नाम पूर्णिमा बहल बताया गया है। पुलिस के मुताबिक पीडि़त मॉडल कई म्यूजिक वीडियो और उत्तर प्रदेश सरकार की विज्ञापन फिल्म में काम कर चुकी है। घटना मुंबई के बांद्रा स्थित बैंडस्टैंड के पास गुरुवार की रात 10.30 बजे हुई।

    नार्थ इंडिया टीन क्वीन का खिताब जीत चुकी है मॉडल

    पहले नार्थ इंडिया टीन क्वीन टाइटल जीत चुकी मॉडल घटना के वक्त जॉगिंग करने के बाद एक बेंच पर बैठकर फोन पर बात कर रही थी। तभी दो युवक आए और उससे बदसुलूकी करने लगे और उसे कॉल गर्ल ठहरा कर उससे रात के रेट पूछने लगे। दूसरा आदमी बेंच पर उससे सटकर बैठ गया। घबराकर मॉडल वहां से उठ गई और उन पर चिल्लाने लगी। मॉडल ने कहा कि वह उनकी पुलिस में रिपोर्ट लिखाएगी, उस पर उन दोनों ने कहा कि वह जो करना चाहे करे, वह किसी से डरते नहीं हैं।

    मॉडल ने बताया कि वह घबराकर आसपास मौजूद 10-15 लोगों से मदद के लिए चिल्लाने लगी। लेकिन कोई भी मदद करने नहीं आया। तब वह दोनों आदमी तेज कदमों से चलकर ऑटो में बैठ गए। इसके बाद उस मॉडल ने हिम्मत जुटाकर उनका एक दूसरे ऑटो से पीछा किया। उसने नाकेबंदी पर मौजूद पुलिस वालों को उन दो आदमियों के बारे में बताया।

    टीवी पर काम कर बेहद खुश हैं शाहिद, शेयर किए अनुभव

    बांद्रा पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर रामचंद्र धावले से बताया कि थोड़ी देर पीछा करने के बाद हरियाणा के इन दोनों मनचलों को पकड़ लिया गया। उसी रात दिनेश को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन अमित किसी तरह पुलिस स्टेशन से बच निकला। इन दोनों आरोपियों पर धारा 509, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।