Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरज पंचोली ने कहा, जिया के बारे में करूंगा कम से कम बात

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2015 03:41 PM (IST)

    फिल्म हीरो से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे सूरज पंचोली पर अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। सूरज ने कहा कि बेहतर होगा कि वो जिया के बारे में कम से कम बात करें क्योंकि इससे लोगों को लगने लगा है कि

    मुंबई। फिल्म हीरो से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे सूरज पंचोली पर अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

    करण जौहर हुए भावुक, शेयर की पापा और शाहरुख की फोटो

    सूरज ने कहा कि बेहतर होगा कि वो जिया के बारे में कम से कम बात करें क्योंकि इससे लोगों को लगने लगा है कि वो पब्लिसिटी बटोरने के लिए जिया के बारे में बात कर रहे हैं।

    एक्टर से पूछा गया था कि जिया की मौत के बाद उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सूरज ने कहा, 'हाल ही में मैंने उस घटना के बारे में बात करने की कोशिश की थी लेकिन लोगों को लगने लगा कि मैं इस मुद्दे से पब्लिसिटी चाहता हूं। तो मैंने तय किया कि मैं जितनी कम बात करूंगा, उतना ही ज्यादा अच्छा होगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिया ने 2013 में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वो उस वक्त सूरज के साथ रिलेशनशिप में थी। उनकी मौत के बाद कुछ खत और मैसेज मिले थे, जिनके आधार पर पुलिस को लगा कि जिया ने सूरज की वजह से ये कदम उठाया था।

    पिछले हफ्ते एक प्रमोशनल इवेंट में सूरज ने कहा था, 'मेरा नाम हमेशा उनके साथ जोड़ा जाएगा और मुझे इसके लिए कोई पछतावा नहीं है। मुझे खुशी है कि मेरे पास कुछ न कुछ तो रह गया है। मुझे दुख है कि उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। लेकिन कम से कम उनका नाम मेरे साथ है और मुझे उससे कोई परेशानी नहीं है।'

    सूरज ने आगे कहा था, 'मैं उन्हें याद करता हूं। मुझे रोज उनकी याद आती है। मैं आपसे बात करते हुए इस वक्त भी उन्हें याद कर रहा हूं।'

    आदेश श्रीवास्तव को कैंसर के बाद बुरे दौर से गुजर रहा है परिवार