Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    करीना कपूर को इस मामले में फॉलो करना चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 03:45 PM (IST)

    यह सोच बदलना भी जरूरी है कि शादी होने से या बच्चे हो जाने से लड़कियों की जिंदगी पर कोई असर नहीं पड़ता। ...और पढ़ें

    मुंबई। जाने-अनजाने ही सही, लेकिन करीना कपूर की बेबाकी ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। प्रिग्नेंसी के दौरान बेबो जिस बिंदास ढंग से काम और निजी जिंदगी को बैलेंस कर रही हैं, उसे सोनाक्षी सिन्हा भी फॉलो करना चाहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों एक लड़कियों की बेहतरी के लिए एक सोशल कॉज से जुड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने एक बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात की बहुत ख़ुशी है कि करीना कपूर जिस तरह अपने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपना काम जारी रख रही हैं और वो अपनी प्रेग्नेंसी को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हैं, सोनाक्षी भी उन्हें इस मामले में फॉलो करना चाहती हैं। वो कहती हैं यह हकीकत है कि लड़कियों ने अब कई मिथ धीरे-धीरे तोड़ दिए हैं, क्योंकि अब लड़कियां हर तरह के काम तो कर ही रही हैं और साथ ही साथ अब वो प्रेग्नेंसी का भी कोई हौवा नहीं बनाती हैं।

    कैमरा ऑन होते ही पूरी तरह बदल जाती हैं करीना कपूर: मधुर भंडारकर

    सोनाक्षी ने कहा- ''मैं भी जब कभी भी प्रिग्नेंट रहूंगी तो चाहूंगी कि मैं भी इसी तरह काम करूं, क्योंकि हम लड़कियों को लोगों की सोच बदलना बहुत जरूरी है। यह सोच बदलना भी जरूरी है कि शादी होने से या बच्चे हो जाने से लड़कियों की जिंदगी पर कोई असर नहीं पड़ता।''