Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive- कैमरा ऑन होते ही पूरी तरह बदल जाती हैं करीना: मधुर भंडारकर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 03:49 PM (IST)

    मधुर बताते हैं कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि करीना के करियर की वह उस वक़्त की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म थी।

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करीना कपूर खान आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके फ़िल्मी करियर में फिल्म हीरोइन की अहम् भूमिका रही है। भले ही फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई थी, लेकिन इस फिल्म के लिए करीना ने जो फ़ीस ली थी, वो पहली बार था कि किसी फिल्म के लिए हीरोइन को इतनी ज्यादा फ़ीस दी गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी विशेज देते हुए इसी फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर फिल्म के एक अहम् सीन की शूटिंग एक्सपीरिंयस को याद करते हुए बताते हैं कि करीना मैजिकल स्टार है। वह अपनी जिंदगी को बहुत ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती। इसलिए एक्टिंग का हुनर उन्हें खुद ब खुद मिल गया है। मधुर बताते हैं कि फिल्म में उन्हें भले ही किसी गंभीर या सैड सीन की शूटिंग करनी हो, वो बिहाइंड द कैमरा कभी भी मुंह लटकाकर नहीं रहती थीं।

    सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक हमशक्ल लॉस एंजिलिस में भी... जानें क्या है माजरा

    मधुर के मुताबिक सेट पर हमेशा मस्ती, मजाक करती रहती थीं। उनकी यह भी खासियत है कि उन्होंने कभी भी स्टारडम को खुद पर हावी नहीं किया है। वो स्पॉट दादा को भी बहुत इज्जत सम्मान से ही पुकारती हैं, और सभी से उनका हाल-चाल हमेशा पूछती रहती थीं। फिल्म के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग के अनुभव के बारे में मधुर बताते हैं कि करीना एकदम हंसी मजाक करती रहती थीं, कि जैसे कैमरा रोल होता वह सीरियस हो जाती थीं।

    देखिए बैंजो के ताबड़तोड़ प्रमोशन ने क्या हालत कर दी नर्गिस फाखरी की

    हीरोइन के लिए उन्होंने काफी सिगरेट पी थीं, क्योंकि उन्हें वैसा परफॉर्म करना था। वास्तविक जिंदगी में वह ड्रिंक भी नहीं करतीं। लेकिन फिल्म में बिना शराब पिए उन्होंने जो शराबी की एक्टिंग की, वो कमाल की थी। मधुर बताते हैं कि शराब की जगह एप्पी जूस दिया था उन्हें। मुझे तो सबसे आश्चर्य होता था, जब वह अपनी आंखों को अचानक ही लाल कर लेती थीं। वह कैसे करती थीं। मुझे नहीं पता लेकिन फिल्म में वह हिस्सा सबसे अहम था और वह ज्यादा रिटेक्स के बिना ही उसे शूट कर लेती थीं।

    पिंक का ये हिस्सा जरूर देखें... अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से की गुजारिश

    फिल्म के गाने हलकट जवानी को लेकर भी वो काफी उत्साहित थीं और उन्होंने उसके लिए काफी मेहनत भी थी। करीना को जिंदगी को बिलकुल इजी वे में लेना और जीना ही उनकी जिंदादिली को दर्शाता है और उन्हें और स्टार्स से जुदा करता है। मधुर बताते हैं कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि करीना के करियर की वह उस वक़्त की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म थी और आगे भी कभी मौका मिले तो वे उनके साथ किसी भी प्रोजेक्ट पर काम जरूर करेंगे।