Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें, आधी रात को लोकल ट्रेन में सफर करने पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jul 2015 06:31 PM (IST)

    सोनाक्षी सिन्हा आजकल सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल जूनियर' और अपनी अगली फिल्म 'आकिरा' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म के लिए लोकल ट्रेन में सफर किया। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जो उन्होंने ट्रेन में चढ़कर रिकॉर्ड की। ये रिकॉर्डिंग चलती

    मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा आजकल सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल जूनियर' और अपनी अगली फिल्म 'आकिरा' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म के लिए लोकल ट्रेन में सफर किया।

    आलिया भट्ट ने करण जौहर को दिया एक प्यारा-सा गिफ्ट

    सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जो उन्होंने ट्रेन में चढ़कर रिकॉर्ड की। ये रिकॉर्डिंग चलती ट्रेन से प्लैटफॉर्म की बनाई गई है। सोनाक्षी ने कहा कि उन्होंने आखिरी बार ट्रेन में उस वक्त सफर किया था जब वो कॉलेज में थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'आखिरी बार मैंने लोकल ट्रेन में तब सफर किया था जब मैं कॉलेज में थी। मैं जय हिंद कॉलेज जाने के लिए विले पारले से चढ़ती थी और चर्चगेट पर उतरती थी। आज पूरी रात हमने पनवेल स्टेशन पर शूट किया और फिर डोकयार्ड वापस जाने के लिए ट्रेन ली ताकि हम ट्रेन के अंदर कुछ शॉट्स ले सकें। बहुत सारी यादें ताजा हो गईं। फर्क सिर्फ इतना है कि उस समय मैं पीक हावर्स में अकेले सफर करती थी लेकिन आज अंधेरी रात में कड़ी सुरक्षा और पूरी टीम के साथ हूं। सफर वैसा ही है लेकिन अलग है।'

    आकिरा का निर्देशन ए.आर. मुरुगदास कर रहे हैं। ये 2011 में आई तमिल फिल्म 'मौनागुरू' की हिंदी रीमेक है। रीमेक में कोंकणा सेन शर्मा, अनुराग कश्यप और शत्रुघ्न सिन्हा भी अहम किरदारों में हैं।

    ए.आर. मुरुगदास की ये तीसरी हिंदी फिल्म है। इससे पहले वो 'गजनी' और 'हॉलीडेः ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' बना चुके हैं।

    इस निर्देशक ने बड़े पर्दे पर निभाया था याकूब मेमन का किरदार