Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: शॉटगन ने खोला राज़, किस बात पर सोनाक्षी सिन्हा उन्हें कर देती हैं 'खामोश'

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 03:32 PM (IST)

    सेट पर मौजूद एक सूत्र ने नाम ना लिखे जाने की शर्त पर बताया है कि शत्रुघ्न ने खुद सोनाक्षी की बात के बारे में बताया है।

    Hero Image

    मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा को अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा का तकियाकलाम खामोश दोहराते हुए आपने कई बार देखा-सुना होगा, लेकिन ये सिर्फ कैमरे के सामने नहीं है, सोनाक्षी इसका इस्तेमाल रियल लाइफ में भी करती हैं।

    सोनाक्षी को अपने पिता लेट-लतीफी की आदत बिल्कुल पसंद नहीं है। खासतौर पर सोनाक्षी उस वक़्त शत्रुघ्न सिन्हा को पहले ही आगाह करती रहती हैं और चेतावनी देती रहती हैं जब शत्रु को कभी अमिताभ बच्चन के साथ किसी समारोह में शामिल होना होता है। सोनाक्षी इस बात का खास ख्याल रखती है कि शत्रु वक़्त पर तैयार हो जाएं। वो बार-बार उन्हें याद दिलाती रहती हैं कि अमित अंकल वक़्त पर पहुंच जायेंगे, क्योंकि अमिताभ वक़्त के हमेशा पाबंद रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रूख खान की इस फिल्म में कटरीना कैफ का नाम कन्फर्म

    इस बात का खुलासा शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद एक टेलीविजन शो की शूटिंग के दौरान ऑफ कैमरा किया। सेट पर मौजूद एक सूत्र ने नाम ना लिखे जाने की शर्त पर बताया है कि शत्रुघ्न ने खुद सोनाक्षी की बात के बारे में बताया है।इस टीवी शो में पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन साथ-साथ नजर आने वाले हैं और शो में दोनों सुपरस्टार्स कैमरे पर एक-दूसरे के बारे में कई बातें करते नजर आएंगे। इनके अलावा बैकस्टेज भी दोनों ने कई राज़ खोले हैं।

    आमिर खान के गाने पर आयुष्मान-परिणीति का डांस वीडियो वायरल

    सूत्र ने ये भी बताया कि अमिताभ दिलचस्प तरीके से उस दौर के किस्से सुना रहे थे, जब एक दिन में दो-दो स्टूडियो में शूटिंग होती थी। और उन्हें फिल्मसिटी से भाग कर अंधेरी जाना होता था। अमिताभ और शत्रु दोनों निकलते साथ थे, लेकिन बीच में ही शत्रुघ्न कहीं और चले जाया करते थे और फिर फिल्म की शूटिंग में भी वो लेट से आया करते थे। ऐसे और भी किस्से दोनों ने बातों-बातों में शो के होस्ट के साथ ऑफ़ कैमरा शेयर किये हैं।