Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: शाह रूख खान की इस फिल्म में कटरीना कैफ का नाम कन्फर्म!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 03:10 PM (IST)

    जब कटरीना कैफ की 'बार- बार देखो' और 'फितूर' कामयाब नहीं हो पायीं तो फिर मेकर्स उन्हें लेने में हिचकिचाने लगे।

    Hero Image

    मुंबई। शाहरुख़ खान को शुक्रवार को सुबह-सुबह एक खुशखबरी मिली। ये खुशखबरी फिल्ममेकर आनंद एल राय की तरफ से आई थी, जिसके लिए शाह रूख ने आनंद को अपनी तरफ से थैंक्यू नोट भी लिखा।

    शाह रूख ने लिखा- सुबह उठने के साथ ही आपको दुनिया अच्छी लगती है क्योंकि एक मेल के जरिए आपको खुशी भेजी जाती है। थैंक यू आनंद एल राय। किंग खान को तो खुशी मिल गई, लेकिन उनके चाहने वालों की बेचैनी बढ़ गई कि आखिर आनंद ने ईमेल में ऐसा क्या लिख दिया कि शाह रूख का दिन बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फवाद खान ही नहीं, ये भी हैं ऐ दिल है मुश्किल का पाक कनेक्शन

    शाह रूख की खुशी का राज़ हो सकता है आनंद के निर्देशन में बन रही उनकी फिल्म के लिए हीरोइन मिल गई। फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र का कहना है कि इस बात से शाह रूख़ खुश हैं कि फिल्म में फिर से उनकी जोड़ी कटरीना कैफ के साथ बनने जा रही है। जी हां, भले ही आनंद इस खबर की पुष्टि फिलहाल ना करें, लेकिन सूत्रों की मानें तो कटरीना के नाम पर मुहर लग चुकी है।

    ... और टूट गया नवाजउद्दीन सिद्दीकी के बचपन का सपना

    कटरीना के इस फिल्म में होने के पूरे आसार भी इस वजह से नजर आ रहे हैं, क्योंकि हाल ही में कटरीना ने शाह रूख़ के साथ एक प्राइवेट मीटिंग में भी मुलाकात की है। कटरीना के नाम को लेकर पहले भी सबसे अधिक अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन जब कैट की हाल ही में रिलीज हुई फिल्में 'बार- बार देखो' और 'फितूर' कामयाब नहीं हो पायीं तो फिर मेकर्स उन्हें लेने में हिचकिचाने लगे।

    आमिर खान के गाने पर आयुष्मान-परिणीति का डांस वीडियो वायरल

    फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाने वाली है, जिसमें अभी काफी वक्त है और बदलाव की गुंजाइश भी। अब इंतजार रहेगा कटरीना के नाम के ऑफिशियल एनाउंसमेंट का। शाह रूख इस वक्त इम्तियाज अली की फिल्म द रिंग की शूटिंग कर रहे हैं।