Exclusive: सैफ और सोहा की फिल्में क्यों नहीं देखतीं शर्मिला टैगोर, सोहा ने खोला राज़
शर्मिला ने इन सात दोस्तों के कहने पर 'खोया खोया चांद' देखी थी, और '31 अक्टूबर' के लिए भी उन्होंने उन दोस्तों से ही राय ली और फिर जाकर इसका ट्रेलर देखा ...और पढ़ें

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। आमतौर पर माता-पिता अपने बच्चों के काम पर नजर रखते हैं, और उन्हें सही-गलत के बारे में बताते हैं, मगर सोहा अली खान का केस थोड़ा अलग है। उन्हें अपनी मॉम की एवाइस नहीं मिलती।
सोहा के मुताबिक, अम्मा (शर्मिला टैगोर) ना तो हमारी फ़िल्म देखती हैं, और ना ही भाई (सैफ अली खान) की फ़िल्म देखती हैं। उन्हें तो कई फिल्मों के बारे में पता भी नहीं होता। हां, मगर एक बात जो अम्मा के बारे में हमें पता है कि उनकी सात दोस्तों का एक ग्रुप है, और वो अम्मा को जिंदगी में बहुत महत्व रखते हैं। वो ग्रुप जब सोहा और सैफ की किसी फ़िल्म का ट्रेलर देखकर रिकमेंड करता है, तभी शर्मिला उन फिल्मों पर गौर करती हैं।
पिंक देखकर इमोशनल हुईं कंगना रनौत, छलक पड़े आंसू
शर्मिला ने इन सात दोस्तों के कहने पर 'खोया खोया चांद' देखी थी, और '31 अक्टूबर' के लिए भी उन्होंने उन दोस्तों से ही राय ली और फिर जाकर इसका ट्रेलर देखा। शर्मिला को सोहा की 'साहेब बीवी गैंगस्टर' भी काफी पसंद आई थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।