Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के सपोर्ट में सिंगर अभिजीत ने 'पीड़ितों' को कहे 'अपशब्‍द'

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 07 May 2015 08:02 AM (IST)

    2002 हिट एंड रन मामले में सलमान खान को दोषी करार दिए जाने और 5 साल की सजा होने पर यूं तो बॉलीवुड सलमान के सपोर्ट में उतर आया है लेकिन उन्हें सपोर्ट क ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। 2002 हिट एंड रन मामले में सलमान खान को दोषी करार दिए जाने और 5 साल की सजा होने पर यूं तो बॉलीवुड सलमान के सपोर्ट में उतर आया है लेकिन उन्हें सपोर्ट करने के चक्कर में पीड़ितों को अपशब्द कहने पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य मुसीबत में फंस गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिट एंड रन केस: सलमान पर लगे हैं इंडस्ट्री के 200 करोड़

    उन्होंने सलमान को सपोर्ट करने के चक्कर में ट्विटर पर एक के बाद एक कर कई विवादित ट्वीट लिख डाले जिसमें उन्होंने इस मामले में पीड़ित लोगों को 'कुत्ता' कहकर बुलाया है। उनका कहना है कि अगर कोई सड़क पर कुत्ते की तरह सोएगा तो कुत्ते की मौत मरेगा।

    अभिजीत ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'सड़कें कारों और कुत्तों के लिए बनी हैं, लोगों के सोने के लिए नहीं। इसमें सलमान खान का कोई दोष नहीं है।'

    हिट एंड रन केस: सलमान के समर्थन में उतरा बॉलीवुड

    अगले ट्वीट में सिंगर ने लिखा, 'कुत्ता रोड पर सोएगा कुत्ते की मौत मरेगा। सड़कें गरीब के बाप की नहीं है। मैं एक साल तक बेघर रहा लेकिन सड़क पर कभी नहीं सोया।'

    इसके बाद अभिजीत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री से आगे आकर खुलकर सलमान को सपोर्ट करने का अनुरोध किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'फिल्म जगत दिखावे के लिए नहीं, बल्कि खुलकर सलमान को सपोर्ट करो। सड़कें और फुटपाथ सोने के लिए नहीं होती। इसमें ड्राइवर या शराबी की कोई गलती नहीं है।'

    उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'मुंबई की सड़क और फुटपाथ पे सोने का शौक है? अपने गांव में क्यों नहीं सोते, वहां कोई गाड़ी तुम्हें नहीं मारेगी। समलान खान को सपोर्ट करो।'

    अगर आत्महत्या अपराध है तो फुटपाथ पर सोना भी अपराध है। 80 फीसदी बेघर लोग स्टारडम हासिल करने के लिए संघर्ष करते हैं लेकिन कभी फुटपाथ पर नहीं सोए।

    एक बड़े न्यूज चैनल ने जब अभिजीत को चर्चा के लिए लाइव कॉन्फ्रेंस पर लिया और उनसे सवाल किए तो वो पत्रकारों से ही उलझ बैठे और उन्हें भी बुरा-भला कहना शुरू कर दिया।

    एक नेक दिल इंसान भी हैं सलमान खान