Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब श्रद्धा कपूर बोल पड़ीं, मैं नशे में थी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 22 May 2015 10:27 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर पिछले कुछ महीनों से नशे में थीं ! इतनी नशे में कि वो अपना सब सुध-बुध खो बैठी थीं ! अब जाकर उनका नशा धीरे-धीरे उतर रहा है। खुद उन्‍होंने यह बात बताई है। अब आप इससे पहले कि कुछ और उनके बारे में सोचें, आपको

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पिछले कुछ महीनों से नशे में थीं ! इतनी नशे में कि वो अपना सब सुध-बुध खो बैठी थीं ! अब जाकर उनका नशा धीरे-धीरे उतर रहा है। खुद उन्होंने यह बात बताई है। अब आप इससे पहले कि कुछ और उनके बारे में सोचें, आपको बता ही देते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम कपूर के और करीब जाने से फवाद खान को लग रहा डर!

    दरअसल, श्रद्धा कपूर पर किसी और चीज का नहीं, बल्कि उनकी अगली फिल्म 'एबीसीडी 2' की शूटिंग का नशा छाया हुआ था। वह इसकी शूटिंग में पूरी तरह से खो गई थीं। अब इसका ही नशा धीरे-धीरे उनसे उतर रहा है। रेमो डिसूजा की यह फिल्म पूरी तरह से डांस पर बेस्ड है। इसके लिए श्रद्धा कपूर ने कई डांस मूव्स भी सीखे।

    'मिस टनकपुर हाजिर हो' का अनोखा पोस्टर देख हंस पड़ेंगे आप

    श्रद्धा कपूर का कहना है कि पूरी शूटिंग का अनुभव नशा जैसा हो गया था। उन्होंने कहा, 'इस फिल्म की शूटिंग की शुरूआत से ही काफी मनोरंजक अनुभव रहा। हर दिन मस्ती से भरा रहा। नए स्टाइल सीखने को मिले। फिटनेस में सुधार हुआ और काफी रिहर्सल किया गया।' इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन नजर आएंगे।

    मोहम्मद अजहरुद्दीन बने इमरान हाशमी, सामने आया फर्स्ट लुक

    उन्होंने यह भी कहा कि वह शूटिंग से जुड़े लोगों, डांसरों, बेहतरीन संगीत, मस्तीभरे रिहर्सल, नृत्य दृश्य आदि की कमी महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एक नशा सा हो गया था जो धीरे धीरे उतर रहा है। इससे उबरने में कुछ समय लगेगा। यह फिल्म 19 जून को रिलीज हो रही है।