'मिस टनकपुर हाजिर हो' का अनोखा पोस्टर देख हंस पड़ेंगे आप
आखिरकार नई फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' का पहला पोस्टर जारी कर ही दिया गया। यह पोस्टर देखने में बहुत ही दिलचस्प है और अनोखा है। इसमें एक भैंस एक अ ...और पढ़ें

नई दिल्ली। आखिरकार नई फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' का पहला पोस्टर जारी कर ही दिया गया। यह पोस्टर देखने में बहुत ही दिलचस्प है और अनोखा है। इसमें एक भैंस एक अदालत में खड़ी है, जबकि उसके पीछे कटघरे में एक दूल्हा है। इसके साथ पोस्टर में लिखा है ‘इट हैपेंस ओनली इन इंडिया'।

यह फिल्म एक राजनीतिक व्यंग है। साथ ही इसमें एक लव स्टोरी भी है। इसका निर्देशन वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी ने किया है, जबकि इसमें अन्नु कपूर, रिषिता भट्ट और ‘मस्तराम’ फिल्म से चर्चित हुए राहुल बग्गा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 19 जून को रिलीज होने वाली है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन के रोल में इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक आया सामने
इस फिल्म की कहानी हरियाणा के एक गांव टनकपुर पर बेस्ड है। इसमें भी खाप पंचायत का खौफ दिखाया गया है। अन्नु कपूर इस गांव के प्रधान बने हैं। इस फिल्म को फॉक्स स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है। अब इसका पोस्टर इतना दिलचस्प है तो इस फिल्म को देखने की दिलचस्पी का बढ़ना तो लाजिमी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।