Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नौ करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों पर भड़कीं शिल्‍पा शेट्टी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 23 Mar 2015 04:34 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी ने नौ करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनके पति राज कुंद्रा ने भी इस तरह के आरोपों को बकवास बताया है। शिल्पा और उनके पति के खिलाफ नौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने ऊपर लगे धोखाधड़ी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर कहा है कि इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने मनोज जैन नाम के शख्स पर पब्लिसिटी पाने के लिए ये सब कुछ करने का आरोप लगाया है। साथ ही चैलेंज किया है कि वे अपने इन बकवास दावों का सबूत पेश करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने भी ट्विटर पर इस तरह की खबरों को बकवास बताया है। शिल्पा ने यह भी खुलासा किया है कि वो इस धोखाधड़ी के केस के खिलाफ कानूनी सलाह ले रही हैं।

    शिल्पा और उनके पति के खिलाफ नौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। कोलकाता की एक निजी क्षेत्र की कंपनी एमके मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अतिरिक्त निदेशक देवाशीष गुहा की ओर से शेक्सपीयर सरणी थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

    'बंधन' के सेट पर हाथी के बच्चे के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार!

    पुलिस उपायुक्त मुरलीधर के मुताबिक, धोखाधड़ी, वसूली, धमकी व आपराधिक साजिश जैसे आरोपों के तहत शिल्पा और उनकी कंपनी व पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि शिल्पा और उनके पति ने एमके मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को अपनी मुंबई आधारित कंपनी एसेंशियल स्पोट्र्स प्राइवेट लिमिटेड में 10 गुना रिटर्न का झांसा देते हुए नौ करोड़ रुपये के निवेश के लिए प्रेरित किया था।

    तस्वीरें : करीम मोरानी के बर्थडे पर साथ दिखे रणवीर-दीपिका

    दोनों ने खुद को उस कंपनी का शेयरधारक बताया, जिसके बाद एमके मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आरटीजीसी के माध्यम से इस रकम का भुगतान किया था। इसके बदले एसेंशियल स्पोट्र्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एमके मीडिया को 30 लाख इक्विटी शेयर दिए गए थे। बाद में एमके मीडिया को पता चला कि उसे दिए गए सभी इक्विटी शेयर फर्जी हैं।

    चैरिटी के लिए अपने कपड़े नीलाम करेंगे अक्षय

    पुलिस में मामला दर्ज कराने से पहले एमके मीडिया कलकत्ता हाई कोर्ट में भी मुकदमा दायर कर चुकी है। एसेंशियल स्पोट्र्स प्राइवेट लिमिटेड का शाखा कार्यालय मुंबई के बांद्रा इलाके में बताया जा रहा है।