Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बंधन' के सेट पर हाथी के बच्‍चे के साथ हुआ अमानवीय व्‍यवहार!

    जी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल 'बंधन' कानूनी पचड़़े में फंस गया है। एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने इस शो में हाथी के बच्‍चे के साथ अमानवीय व्‍यवहार करने का आरोप लगाया है और इस मुद्दे को लेकर इस शो के निर्माताओं को कोर्ट में घसीट लिया है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Mon, 23 Mar 2015 03:38 PM (IST)

    मुंबई। जी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल 'बंधन' कानूनी पचड़़े में फंस गया है। एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने इस शो में हाथी के बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है और इस मुद्दे को लेकर इस शो के निर्माताओं को कोर्ट में घसीट लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे शाहिद कपूर!

    पेटा के मुताबिक, इस शो में दिखाए जाने वाले सुमन नाम के हाथी के बच्चे के साथ सेट पर अच्छा व्यवहार नहीं किया गया था। निरीक्षण के दौरान स्कीन इंफेक्शन होने और अजीबो-गरीब व्यवहार करने का पता चला था।

    शिल्पा व उनके पति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

    20 मार्च को बॉम्बे हाई कोर्ट में इस केस की सुनवाई थी, लेकिन बाद में यह एक एक अप्रैल तक स्थगित कर दी गई। पेटा के एक अधिकारी के मुताबिक, तीन साल का सुमन (हाथी का बच्चा) और उसकी मां एक सर्कस में थे, लेकिन कुछ कारणों से जयपुर भेज दिया गया। वहीं से उसे हायर किया गया और शूटिंग के लिए गुजरात के स्टूडियो ले आया गया।

    करण जौहर की इस फिल्म में होंगे आलिया-सिद्धार्थ?

    इस शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने इस मुद्दे पर कमेंट करने से इंकार कर दिया है। हालांकि प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि निर्माताओं ने कुछ भी गलत नहीं किया है।