Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैरिटी के लिए अपने कपड़े नीलाम करेंगे अक्षय

    अक्षय कुमार इससे पहले भी अपनी फिल्मों के माध्यम से चैरिटी के लिए कुछ न कुछ प्रयास करते रहे हैं। इस बार चैरिटी के लिए वो अपनी पर्सनल चीजें भी नीलामी के लिए देने वाले हैं। इनमें वार्डरोब के साथ कुछ एसेसरीज भी शामिल होंगी। इस महीने की शुरूआत में

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 23 Mar 2015 12:44 PM (IST)

    मुंबई। अक्षय कुमार इससे पहले भी अपनी फिल्मों के माध्यम से चैरिटी के लिए कुछ न कुछ प्रयास करते रहे हैं। इस बार चैरिटी के लिए वो अपनी पर्सनल चीजें भी नीलामी के लिए देने वाले हैं। इनमें वार्डरोब के साथ कुछ एसेसरीज भी शामिल होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे शाहिद कपूर!

    इस महीने की शुरूआत में अक्षय ने उद्योगपति राज कुंद्रा के साथ मिलकर होम शॉपिंग चैनल शुरू करने की योजना बनाई थी। इसमें नई बात ये है कि अक्षय इस चैनल के माध्यम से अपनी कुछ पर्सनल चीजें भी नीलाम करेंगे जो कि उनकी वार्डरोब और एसेसरीज से होगी।

    बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना का है आज बर्थडे

    सूत्र ने बताया, 'जब इस होम शॉपिंग प्रोजेक्ट पर बात चल रही थी तब ये आइडिया आया था कि अक्षय की कुछ चीजों की नीलामी की जाए। टीम ने इस बात को लेकर सहमति जताई क्योंकि आमतौर पर पर्सनल आइटम जैसे जैकेट्स और ब्रेसलेट्स को अच्छी कीमत भी मिल जाती है। अक्षय ने तय किया है कि वो हर महीने ऐसी कुछ चीजें नीलामी के लिए रखेंगे जो ज्यादा से ज्यादा पैसा उस एनजीओ के लिए इकट्ठा कर सके जो अनाथ बच्चों के लिए काम करता है।'

    कुंद्रा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ये प्रयास अगले महीने से चैनल पर शुरू होगा। अगर हमें अच्छा रिस्पांस मिलता है तो हम हर महीने कोशिश करेंगे कि कुछ नई चीजों को रख पाएं। हमारी योजना में कुछ और सेलीब्रेटी को भी जोड़ने की बात भी शामिल है जो अपनी कुछ चीजें नीलामी के लिए दें।'

    'बंधन' के सेट पर हाथी के बच्चे के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार!