Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा ने खाई भर प्लेट जलेबी, इंटाग्राम पर शेयर किया वीडियो

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 14 Mar 2016 12:24 PM (IST)

    इंस्टाग्राम पर शिल्पा शेट्टी ने अपने कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। उनके हाथ में जलेबी से भरी प्लेट है, जिसकी एक-एक बाइट वो बढ़े ही चाव से खा रही हैं।

    नई दिल्ली। शिल्पा शेट्टी के सेक्सी फिगर का राज डाइटिंग और योगा है। लेकिन इंस्टाग्राम पर शिल्पा ने अपने कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। उनके हाथ में जलेबी से भरी प्लेट है, जिसकी एक-एक बाइट वो बढ़े ही चाव से खा रही हैं। चेहरे पर फिक्र का नामों निशान नहीं है कि ये ऑयली और सीरे में डूबी जलेबी कहीं उनके फिगर को खराब ना कर दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सरबजीत' में रिचा चड्डा का दूसरा लुक, बच्चे के साथ आईं नजर

    शिल्पा के इस मजेदार वीडियो में वो एक जलेबी शॉप के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं और जलेबी को देखकर उनकी आंखों में उसे खाने की भूख साफ नजर आ रही है।

    Sunday binge, my Favourite Freshly made Jalebis.All those who think I don't eat, I do #sundaybinge #comfortfood #calories #yummmm

    A video posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on

    वहीं उनके दूसरे वीडियो में शिल्पा ने जलेबी के ठंडे होने का भी इंतजार नहीं किया और गरमा-गरम जलेबी चट कर गईं।

    And for those who believe i don't eat.. Here's proof😁#sundaybinge #dontcare #guiltless #pleasure #happiness

    A video posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on

    अजय को आ रही घर की याद, बच्चों के साथ काजोल को बुलाया अपने पास

    शिल्पा आप ने इतनी जलेबी तो खा लीं, अब इस कैलेरी को बर्न करने के लिए कौन-सा उपाय करेंगी, जरा ये भी बता दीजिए। ताकि उन महिलाओं तक भी ये संदेश पहुंच जाए जो खाने की शौकीन तो हैं, लेकिन फिगर खराब हो जाने के डर से वो अपना मन मार कर बैठी हुई हैं।