'सरबजीत' में रिचा चड्ढा का दूसरा लुक, बच्चे के साथ आईं नजर
फिल्म 'सरबजीत' में रिचा चड्ढा का एक और लुक सामने आया है, जिसमें उनके चेहरे पर परेशानी के भाव और पीठ पर एक छोटा-सा बच्चा नजर आ रहा है।
नई दिल्ली। फिल्म 'सरबजीत' के मेकर्स ने हाल ही में रिचा चड्ढा का फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसमें वो लंबी चोटी, पटियाला सूट और हाथों में ढेर सारी चूड़ियों में नजर आई थीं। अब फिल्म का उनका एक और लुक सामने आया है, जिसमें उनके चेहरे पर परेशानी के भाव और पीठ पर एक छोटा-सा बच्चा नजर आ रहा है।
'कहानी 2' में विद्या बालन के हीरो होंगे अर्जुन रामपाल!
आपको बता दें कि रिचा फिल्म में सरबजीत की पत्नी सुखप्रीत कौर का किरदार निभा रही हैं, जिनकी दो बेटियां हैं। फिल्म में रिचा की भूमिका भी अहम रहने वाली है। ये फिल्म भारतीय किसान सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है, जिसे पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने और जासूसी करने का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी।
'बागी' के लिए बोल्ड हुईं श्रद्धा, पहली बार दिखीं स्विम सूट में, लग रहीं बेहद हॉट
हाल ही में फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें ऐश्वर्या राय बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आईं। फिल्म में ऐश्वर्या, सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं। उमंग कुमार निर्देशित इस फिल्म शूटिंग 15 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी और 20 मई को 'सरबजीत' सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।