Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कहानी 2' में विद्या बालन के हीरो होंगे अर्जुन रामपाल!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 14 Mar 2016 10:00 AM (IST)

    सुजॉय घोष की फिल्‍म 'कहानी 2' फ्लोर पर जा रही है, लेकिन अभी तक इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अभी तक इस बात की भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है कि फिल्‍म का हीरो कौन होगा।

    मुंबई। सुजॉय घोष की फिल्म 'कहानी 2' फ्लोर पर जा रही है, लेकिन अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अभी तक इस बात की भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है कि फिल्म का हीरो कौन होगा। लेकिन सूत्रों की मानें तो इस फिल्म के लिए सुजॉय ने विद्या के अपोजिट अर्जुन रामपाल को साइन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंट्रोवर्सी के 'दंगल' में फंसे आमिर खान मना रहे 51वां जन्मदिन

    साल 2012 में आई 'कहानी' थ्रिलर से भरपूर थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। सूत्र ने बताया, 'सुजॉय और विद्या ने हीरो को फाइनल करने में काफी समय लिया। दरअसल, ये 'कहानी 2' को 'कहानी' से बड़े लेवल पर बनाने जा रहे हैं। कुछ दिन पहले सुजॉय, अर्जुन से मिले और इस फिल्म का ऑफर दिया। अर्जुन से इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है। फिल्म में अर्जुन कैमियो नहीं एक बड़े रोल में नजर आएंगे।'

    'बागी' के लिए बोल्ड हुईं श्रद्धा, पहली बार दिखीं स्विमशूट में, लग रहीं बेहद हॉट

    बता दें कि 'कहानी 2' की शूटिंग आज से कोलकाता में शूरू हो रही है। शूटिंग मई महीने तक लगातार चलेगी। सुजॉय घोष से इस बारे में कोई बातचीत नहीं हो पाई। लेकिन उनसे जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'अर्जुन आज फिल्म की कास्ट को ज्वॉइन कर सकते हैं। वह शूटिंग के पूरे शेड्यूल तक यहां नहीं रुकेंगे, क्योंकि उनका काम एक महीने में खत्म हो जाएगा। मेकर्स अभी अर्जुन हो हाईलाइट नहीं कर रहे हैं, क्योंकि यह स्क्रिप्ट की डिमांड है।'

    अर्जुन रामपाल 'कहानी 2' के अलावा एक और सीक्वल 'रॉक ऑन 2' में भी नजर आने वाले हैं।