Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय को आ रही घर की याद, बच्चों के साथ काजोल को बुलाया अपने पास

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 14 Mar 2016 01:29 PM (IST)

    काजोल एक बार फिर बुल्गारिया की उड़ान भरने वाली हैं, जहां वो अपनी पिछली फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग के लिए गई थीं। मगर इस बार किसी काम के सिलसिले में नहीं, बल्कि अपने पति अजय देवगन के लिए।

    मुंबई। काजोल एक बार फिर बुल्गारिया की उड़ान भरने वाली हैं, जहां वो अपनी पिछली फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग के लिए गई थीं। मगर इस बार किसी काम के सिलसिले में नहीं, बल्कि अपने पति अजय देवगन के लिए जिनको होमसिकनेस हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अजय जनवरी से ही अपनी डायरेक्शनल फिल्म 'शिवाय' की शूटिंग के लिए बुल्गारिया में हैं और अब उन्होंने पत्नी काजोल व बच्चों न्यासा, युग को भी वहां आने के लिए कहा है क्योंकि उन्हें सभी की बहुत याद आ रही है। ऐसे में वो शूटिंग छोड़कर तो उनके पास नहीं जा सकते, इसलिए उन्हें ही अपने पास बुला लिया है।

    'बागी' के लिए बोल्ड हुईं श्रद्धा, पहली बार दिखीं स्विमशूट में, लग रहीं बेहद हॉट

    एक सूत्र ने बताया, 'काजोल, न्यासा और युग 16 मार्च को बुल्गारिया के लिए रवाना होने वाले हैं। वे वहां कुछ दिनों के लिए रहेंगे। मगर अजय उन्हें और भी रखना चाहते हैं। वो 'शिवाय' से बतौर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं और पिछले कुछ महीने उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। मगर जिस तरह से चीजें हुई हैं, उनसे वो काफी खुश हैं और फिल्म के कुछ फुटेज अपने चाहने वालों से शेयर करना चाहते हैं।

    अब सुनील शेट्टी की बेटी आथिया को डेट कर रहे हैं अर्जुन कपूर!

    पिछले साल नवंबर-दिसंबर के समय अजय ने 'शिवाय' का एक हिस्सा शूट किया था, मगर उस समय काजोल 'दिलवाले' के प्रमोशन में व्यस्त थीं और इसलिए वो अजय को ज्वाइन नहीं कर सकीं। अजय के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की कि उनका परिवार बुल्गारिया रवाना होने वाला है। अजय के बच्चे उनसे मिलने के लिए और वहां के मौसम का आनंद उठाने के लिए काफी उत्साहित हैं।