Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस हॉलीवुड एक्ट्रेस को स्‍वादिष्‍ट लगते हैं कीड़े और हड्डियों का शोरबा

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 28 Mar 2015 12:40 PM (IST)

    हॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपनी हेल्‍थ के लिए खास डायट फॉलो करते हैं। इन्‍हीं में से एक इनसर्जेंट की एक्‍ट्रेस शैलीन वूडली खुद को फिट रखने के लिए पालीओ डायट फॉलो कर रही हैं। इस डायट के चलते उन्‍हें अनप्रोसेस्‍ड फूड खाना होता है जिसमें कीड़े भी शामिल हैं। अपनी डायट को

    लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपनी हेल्थ के लिए खास डायट फॉलो करते हैं। इन्हीं में से एक इनसर्जेंट की एक्ट्रेस शैलीन वूडली खुद को फिट रखने के लिए पालीओ डायट फॉलो कर रही हैं। इस डायट के चलते उन्हें अनप्रोसेस्ड फूड खाना होता है जिसमें कीड़े भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेनिफर लोपेज बॉयफ्रेंड से नहीं हुईं अलग, 'किस' करती पकड़ी गईं

    अपनी डायट को लेकर वूडली का कहना है कि 'मैने चीटियां और जून बग्ज खाए हैं, इनका स्वाद मजेदार होता है'। साथ ही उनका मानना है कि भविष्य में सभी कीड़े ही खाएगें। शैलीन जो कि एक मुखर पर्यावरणविद भी हैं, यह भी मानती हैं कि उनके शरीर को जिस भी एनिमल प्रोडक्ट की जरूरत होगी, वोउसे खाने के लिए तैयार हैं।

    एक मैगजीन से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि, 'मैने कुछ महीनों पहले ही स्पेन में सुअर के पांव खाए थे जो कि बेहद स्वादिष्ट थे। वह इतना मजेदार था कि उसे खाकर मेरा पेट भी खुश हो गया।'

    रेप के बाद पुलिस के पास नहीं गई थीं मैडोना

    इससे पहले भी शैलीन ने खुलासा किया था कि वह अपने लिए हड्डियों को शोरबा बनाती हैं, साथ ही मिट्टी भी पीती हैं। इसे लेकर उनका तर्क था कि, मिट्टी शरीर में सभी तत्वों को बांधती है और उसमें से बेकार तत्वों को बाहर करने में मदद करती है।

    शैलीन के अनुसार, मैं लंबे समय से हड्डियों का शोरबा पी रही हूं और यह बेहद अच्छा है क्योंकि अब पालीयो मूवमेंट का समय है। सभी इस ओर काफी ध्यान दे रहे हैं। मेरा मानना है कि इसमें सबसे खूबसूरत बात यह है कि आप एक एनिमल के शरीर के कुछ विशेष भाग की बजाय उसे पूरा खाते हैं।

    कैंसर के डर से ब्रेस्ट के बाद एंजलिना जॉली ने अब निकलवा दी ओवरीज