Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेप के बाद पुलिस के पास नहीं गई थीं मैडोना

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 13 Mar 2015 10:18 AM (IST)

    पॉप क्वीन मैडोना ने यह राज जाहिर किया है कि जब उनसे न्यूयॉर्क में रेप हुआ तब वो अपमान के डर से पुलिस के पास शिकायत लेकर नहीं गई थीं। इस घटना का जिक्र मैडोना पहले भी 2013 में कर चुकी हैं। एक बार फिर उन्होंने उस दर्दनाक हादसे की

    मुंबई। पॉप क्वीन मैडोना ने यह राज जाहिर किया है कि जब उनसे न्यूयॉर्क में रेप हुआ तब वो अपमान के डर से पुलिस के पास शिकायत लेकर नहीं गई थीं।

    इन फिल्मी हस्तियों का बचपन में हुआ था यौन शोषण

    इस घटना का जिक्र मैडोना पहले भी 2013 में कर चुकी हैं। एक बार फिर उन्होंने उस दर्दनाक हादसे की बात 'हॉवर्ड स्टर्न' शो पर की है।

    उन्होंने बताया है, 'मैं डांस क्लास के लिए जा रही थी। दरवाजा बंद था तो मुझे पे फोन से बात करने के लिए कुछ रकम की जरूरत थी। एक आदमी ने मुझे रकम दी। वो काफी दोस्ताना व्यवहार कर रहा था और मैं भी सभी पर आसानी से भरोसा कर लेती थी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वो आदमी मैडोना को फोन कॉल के लिए वहां ले गया जहां वो रहता था। सिंगर ने बताया, 'उसने मेरा रेप किया। न्यूयॉर्क में मेरा पहला साल बहुत बुरा गुजरा।'

    टेलर स्विफ्ट ने पूरी की फैन की अंतिम इच्छा!

    जब उनसे पूछा गया कि वो इसके बाद पुलिस के पास शिकायत लेकर क्यों नहीं पहुंचीं तो उन्होंने सफाई दी कि वो प्रक्रिया उस वक्त उन्हें बेहद मुश्किल महसूस हुई।

    जब यह सवाल उठा कि वो अब इस मामले में शिकायत करेंगी तो सिंगर ने जवाब दिया, 'अब इस सबका कोई मतलब नहीं रह जाता है। उस बारे में सोचना भी दर्दनाक है।'

    'एनएच 10' के पोस्टर और ट्रेलर में इन हॉलीवुड फिल्मों की नकल