'एनएच 10' के पोस्टर और ट्रेलर में इन हॉलीवुड फिल्मों की नकल
अनुष्का शर्मा की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'एनएच 10' के पहले मोशन पोस्टर और ट्रेलर ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया है। नवदीप सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर देखकर आप कांप उठेंगे। मोशन पोस्टर की क्रिएटिविटी और शानदार ट्रेलर को काफी सराहा जा रहा था लेकिन
मुंबई। अनुष्का शर्मा की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'एनएच 10' के पहले मोशन पोस्टर और ट्रेलर ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया है। नवदीप सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर देखकर आप कांप उठेंगे।
सेंसर बोर्ड के नए नियमों की पहली शिकार बनी 'एनएच10'
मोशन पोस्टर की क्रिएटिविटी और शानदार ट्रेलर को काफी सराहा जा रहा था लेकिन अब इनके बारे में कुछ ऐसा पता लगा है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल पोस्टर और ट्रेलर हॉलीवुड फिल्मों से कॉपी किए गए हैं।
फिल्म का पोस्टर हॉलीवुड फिल्म 'ब्लैक विडो' से हूबहू है। अब ये महज संयोग है या फिर वाकई इसे कॉपी किया गया है, ये तो सिर्फ फिल्म की टीम ही जानती है।
शाहरुख के शो पर नहीं जाने की खबरों पर कपिल की सफाई
अब बात की जाए फिल्म के ट्रेलर की तो इसमें देखा जा सकता है कि अनुष्का और फिल्म में उनके पति का किरदार निभा रहे नील भूपलम एक रोड ट्रिप पर निकलते हैं। ट्रेलर में एक लोहे की रौड लेकर अंधेरे में घूमती और दूसरों पर ताबड़तोड़ हमले करती अनुष्का को देखकर आपके रौंगटे खडे़ हो जाएंगे।
लेकिन ये ट्रेलर हॉलीवुड फिल्म 'ईडन लेक' से काफी मिलता जुलता है।
ये क्या! सलमान के पास नहीं है ईमेल आईडी
'एनएच 10' पहले 6 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ सीन्स पर सेंसर बोर्ड की आपत्ति के चलते फिलहाल फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है। अब देखना ये है कि क्या फिल्म की कहानी भी किसी हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।