Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख के शो पर नहीं जाने की खबरों पर कपिल की सफाई

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 01 Mar 2015 09:46 AM (IST)

    पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के नए टीवी शो पर जाने से इंकार कर दिया था। शाहरुख जल्द ही टीवी शो 'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन?' को होस्ट करते नज़र आएंगे। सुनने में आया था

    मुंबई। पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के नए टीवी शो पर जाने से इंकार कर दिया था। शाहरुख जल्द ही टीवी शो 'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन?' को होस्ट करते नज़र आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को भी स्वाइन फ्लू

    सुनने में आया था कि कपिल ने कलर्स चैनल के साथ अनुबंध के चलते ऐसा किया है क्योंकि इस चैनल पर कपिल का शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' प्रसारित किया जाता है।

    हालांकि अब कपिल ने इन खबरों पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि ये महज अफवाहें हैं और वो शाहरुख के शो के लिए कभी ना नहीं कह सकते। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे नहीं पता कि ये निराधार अफवाहें कहां से आ रही हैं। मैं शाहरुख भाई के लिए कभी न नहीं कह सकता। मैं आपसे हमेशा प्यार करता हूं।'

    एआईबी विवादः अजय देवगन को नहीं पसंद ऐसा मजाक

    शाहरुख कई बार अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए कपिल के शो पर जा चुके हैं। आपको बता दें कि जब पिछले साल कपिल के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर आग लगी थी, तब शाहरुख ही सबसे पहले इंसान थे जिन्होंने कपिल की मदद की थी।

    अब कपिल से शाहरुख इतनी उम्मीद तो कर ही सकते हैं कि वो उनके शो पर गेस्ट बनकर आ जाएं।

    करीब 15 करोड़ में बिका करीना कपूर का फ्लैट!