Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन फिल्मी हस्तियों का बचपन में हुआ था यौन शोषण

    देश भर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोग जागरुक हुए हैं और सरकार पर कड़े कानून बनाने का दबाव डाल रहे है। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कई जाने-माने सितारे भी बचपन में यौन शोषण का शिकार हुए हैं। इम्तियाज अली ने भी अपनी फिल्म 'हाइवे' में इस

    By Test1 Test1Edited By: Updated: Mon, 09 Mar 2015 04:27 PM (IST)

    मुंबई। देश भर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोग जागरुक हुए हैं और सरकार पर कड़े कानून बनाने का दबाव डाल रहे है। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कई जाने-माने सितारे भी बचपन में यौन शोषण का शिकार हुए हैं। इम्तियाज अली ने भी अपनी फिल्म 'हाइवे' में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशहूर सितारवादक पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर ने एक बार खुलासा किया था कि बचपन में परिवार के किसी करीबी ने उनका यौन शोषण किया था। यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा और वह कुछ बोल नहीं पाई। इस घटना से मानसिक और भावनात्मक तौर पर वह टूट गई थी।

    अनुराग कश्यप की 'डेव डी' से अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने भी हाल में ही खुलासा किया कि उनके साथ बचपन में यौन शोषण किया गया था। उन्होने कहा कि वह पब्लिसिटी के लिए ऐसा नहीं बता रही है, बल्कि बचपन में उन्होंने इस सदमे को जिया है। गौरतलब है कि कोचलिन महिला अधिकारों पर खुलकर अपनी राय रखती है और सामाजिक कार्यों से भी वे जुड़ी रही हैं।

    कल्कि कोचलिन के पूर्व पति और मशहूर फिल्मकार अनुराग कश्यप ने इस बात को स्वीकार किया है कि ग्यारह साल की उम्र तक उनका यौन शोषण किया जाता रहा है। बकौल अनुराग वह एक भयानक दौर था, लेकिन उस व्यक्ति को वह माफ कर चुके हैं।

    अमेरिकी टेलीविजन की मशहूर हस्ती ओफ्रा विनफ्रे जो अपने भावुक इंटरव्यूज के लिए जानी जाती है। उन्होंने भी यह स्वीकार किया है कि पहली बार 9 साल की उम्र में एक करीबी रिश्तेदार ने उनका बलात्कार किया और यह सिलसिला 3-4 सालों तक जारी रहा।

    भारत में बिग बॉस सीजन 7 से मशहूर हुई ब्रिटिश अभिनेत्री सोफिया हयात ने भी बताया कि दस साल की उम्र में एक करीबी रिश्तेदार ने उनका यौन शोषण किया था।

    बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी मशहूर मॉडल और एक्टर पामेल एंडरसन ने कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा किया। पामेला ने बताया कि जब वह महज छह साल की थीं, तब उनका यौन शोषण उसके बेबी सिटर ने ही किया और जब वह 12 साल की थीं, तब उनके साथ बलात्कार किया गया। फिर कुछ ही हफ्तों बाद उनका गैंगरेप भी हुआ।