Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेनिफर लोपेज बॉयफ्रेंड से नहीं हुईं अलग, 'किस' करती पकड़ी गईं

    हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जेनिफर लोपेज का उनके कोरियोग्राफर बॉयफ्रेंड कैस्‍पर स्‍मार्ट से अलग होना सिर्फ एक धोखा था।

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 28 Mar 2015 10:22 AM (IST)

    लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज का उनके कोरियोग्राफर बॉयफ्रेंड कैस्पर स्मार्ट से अलग होना सिर्फ एक धोखा था। इस बात को लेकर खुलासा तब हुआ, जब वह बुधवार को स्मार्ट को 'किस' करते हुए वेस्ट हॉलीवुड में देखी गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर के डर से ब्रेस्ट के बाद एंजलिना जॉली ने अब निकलवा दी ओवरीज

    एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, पिछले साल जून में जेनिफर का कैस्पर से अलग होना सिर्फ फिल्म प्रमोशन का एक स्टंट था। उस समय जेनिफर की फिल्म 'द बॉय नेक्स्ट डोर' और कैस्पर की फिल्म 'स्ट्रीट' रीलिज होने वाली थी।

    खबरों के अनुसार, दोनों को उस वक्त किस करते देखा गया जब जेनिफर अमेरिकन आइडल की शूटिंग से ब्रेक लेकर बाहर आई थीं।

    लिली एलन ने फिर रंग लिए अपने बाल

    लोपेज के एक करीबी सूत्र के अनुसार, उन्होंने पिछली गर्मियों में कैस्पर से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी ताकि वह इस अफवाह को बढ़ावा दे सके कि उनका साथी कलाकार रेयान गजमेन से अफेयर चल रहा है।

    कैस्पर का भी मानना था कि सिंगल रहना उस समय आई उनकी फिल्म स्ट्रीट के लिए फायदेमंद होगा।

    हालांकि, अलग होने के बाद दोनों को कई बार अलग-अलग मौके पर साथ देखा गया, लेकिन हर बार कैस्पर ने सारे कयासों को यह कहते हुए ठंडा कर दिया कि वो दोनो सिर्फ 'अच्छे दोस्त' हैं।

    बिपाशा बसु की पहली हॉलीवुड फिल्म जबरदस्त फ्लॉप!