लिली एलन ने फिर रंग लिए अपने बाल
पॉप स्टार लिली एलन हमेशा अपने बालों के रंग को बदलने के लिए जानी जाती है। इस बार लिली ने अपने लुक में बदलाव करते हुए अपने बालों को सुनहरा रंग दिया है। हिटमेकर लिली ने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो पोस्ट किया है। इसमें बालों को बॉब कट लुक दिया
मुंबई। पॉप स्टार लिली एलन हमेशा अपने बालों के रंग को बदलने के लिए जानी जाती है। इस बार लिली ने अपने लुक में बदलाव करते हुए अपने बालों को सुनहरा रंग दिया है। हिटमेकर लिली ने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो पोस्ट किया है। इसमें बालों को बॉब कट लुक दिया है।
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की दर्दनाक शुरुआत
एक मैगजीन के अनुसार लिली इस फोटो में अपने बालों के रंग को देखकर आश्चर्यचकित दिखाई दे रही हैं।
29 वर्षीय इस सिंगर ने अपने फैंस को संबोधित करते हुए लिखा है कि निश्चित रुप से आप लोगों को मेरा यह नया लुक पसंद आएगा। एक फैन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि 'आप बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।'
वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, 'मैं भी अपने बालों को यह रंग देना चाहता हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।