Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति जिंटा और चेतन भगत होंगे 'नच बलिए' के जज!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Mar 2015 01:44 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, मशूहर लेखक चेतन भगत और कोरियोग्राफर मरजी पेस्तोंजी जल्द ही डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के अगले सीजन को जज करते नज़र आएंग ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, मशूहर लेखक चेतन भगत और कोरियोग्राफर मरजी पेस्तोंजी जल्द ही डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के अगले सीजन को जज करते नज़र आएंगे।

    'नच बलिए 7' में नज़र आएगी टीवी की ये चर्चित जोड़ी!

    कई हफ्तों से अटकलें जा रही थी कि शो के निर्माता सातवें सीजन में जजों के पैनल को बदलने के लिए कई बड़ी हस्तियों से संपर्क कर रहे हैं। शो के प्रोड्यूसर बालाजी ने स्टार प्लस चैनल के साथ मिलकर आखिरकार प्रीति, चेतन और मरजी के नाम पर मुहर लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नच बलिए' में पति के साथ नज़र आ सकती हैं मैरी कॉम!

    मरजी जी टीवी पर आने वाले रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के जज रह चुके हैं जबकि प्रीति 'अप क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड' और 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड - अब इंडिया तोड़ेगा' को होस्ट कर चुकी हैं।

    अब तक किताबें और फिल्मों की स्किप्ट लिख चुके चेतन भगत को छोटे पर्दे पर ही सही लेकिन पहली बार कैमरे का सामना करने का मौका मिलेगा और बेशक उन्हें पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा।

    'नच बलिए' के लिए हां करके वादे से मुकरी अमृता सिह!