Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालगिरह पर शाहरुख ने गौरी से कहा, मुझे माफ करने के लिए शुक्रिया

    बॉलीवुड में शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी की मिसालें दी जाती हैं। 8 साल की कोर्टशिप के बाद दोनों 25 अक्टूबर 1991 को शादी के बंधन में बंध गए थे। कल दोनों की शादी को 24 साल पूरे हो गए। इस मौके पर शाहरुख ने अपनी पत्नी

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 26 Oct 2015 11:49 AM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड में शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी की मिसालें दी जाती हैं। 8 साल की कोर्टशिप के बाद दोनों 25 अक्टूबर 1991 को शादी के बंधन में बंध गए थे।

    'बाहुबली 3' भी है आने वाली, कुछ इस अंदाज में फिल्म बनाएंगे राजमौली

    कल दोनों की शादी को 24 साल पूरे हो गए। इस मौके पर शाहरुख ने अपनी पत्नी का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने इन सालों के दौरान उन्हें प्यार दिया, संयम बनाए रखा और कभी डगमगाई नहीं।

    शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं। सुपरस्टार ने फैंस को उन्हें दुआएं देने के लिए शुक्रिया अदा किया। शाहरुख ने ट्विटर पर गौरी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया। लेकिन गौरी को शुक्रिया बनता है, 32 सालों के संयम, अटलता, माफी, प्यार और तीन खूबसूरत बच्चों के लिए।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख अपनी शादी की सालगिरह के दिन भी अपनी अगली फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन गौरी और अबराम उनसे मिलने सेट पर जा पहुंचे। शाहरुख ने अपनी खुशी ट्विटर पर शेयर की।

    रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही 'दिलवाले' में शाहरुख के ऑपोजिट काजोल नजर आएंगी। दोनों आखिरी बार 2010 में आई फिल्म 'माई नेम इज खान' में साथ दिखे थे। फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी।

    नशे में धुत शख्स ने की अल्का यागनिक के साथ बदतमीजी!