Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: शाह रुख़ और अनुष्का जब रैंप पर उतरे, श्री देवी और काजोल समेत कई सेलेब्स आये नज़र

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 06 Mar 2017 10:43 AM (IST)

    'रब ने बना दी जोड़ी', 'जब तक है जान' जैसी सुपर हिट फिल्मों में नज़र आ चुकी यह जोड़ी जल्द ही इम्तियाज़ अली की आने वाली फिल्म 'रहनुमा' में दिखने वाली है।

    Photos: शाह रुख़ और अनुष्का जब रैंप पर उतरे, श्री देवी और काजोल समेत कई सेलेब्स आये नज़र

    मुंबई। रविवार शाम शाह रूख़ ख़ान और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने रैंप पर चलते हुए देखने वालों का दिल जीत लिया। मौक़ा था मिज़वां समर 2017 का। ड्रेस स्टाइलिस्ट मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन कपड़ों पर एसआरके और अनुष्का ने रैंप वॉक किया और शो के स्टॉपर्स रहे। आइये देखते हैं कुछ बेस्ट तस्वीरें-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: करन जौहर के डैड बनने पर शाह रुख़ ख़ान ने कर दी यह गुज़ारिश

     

    शाह रुख़ महिलाओं को रेस्पेक्ट देने और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए जाने जाते हैं। आप इन तस्वीरों में भी इसका अनुभव कर सकते हैं। शाह रुख़ और अनुष्का बहुत ही कमाल के लग रहे हैं।

    मिज़वां के बारे में हम जानते हैं कि यह एक गैरसरकारी संस्था है जो महिलाओं और वंचित लोगों के लिए काम करती है। कैफ़ी आज़मी द्वारा शुरू की गयी इस एनजीओ को आज उनकी बेटी और दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी संभाल रही हैं। मिज़वां समर 2017 का आयोजन इसी बैनर के तहत हुआ। 

    इवेंट में शबाना, जावेद अख्तर तो थे ही अन्य कई आर्टिस्ट भी पहुंचे। श्री देवी कुछ इस अंदाज़ में नज़र आयीं। उन पर यह ऑउटफिट कितना जंच रहा है। है न?

    इसे भी पढ़ें: Fabulous: जमा देने वाली सर्दी में भी अब Fun करेंगे सलमान ख़ान

                             

    काजोल बहुत दिनों बाद किसी इवेंट का हिस्सा बनी।

    टॉयलेट: एक प्रेम कथा को प्रमोट करने के लिए कुछ इस अंदाज़ में जुटे अक्षय कुमार, देखें तस्वीरें

                                     

    सुष्मिता सेन से लेकर हुमा कुरैशी और संगीता बिजलानी जैसे तमाम सितारे इस मौके पर मौजूद थे।

    इसे भी पढ़ें: अफ़वाह रिटर्न्स : रेखा की मांग में संजय दत्त का सिंदूर , OMG मत कहिए

     बहरहाल, अनुष्का शर्मा और एसआरके इस इवेंट में छाए रहे। 'रब ने बना दी जोड़ी', 'जब तक है जान' जैसी सुपर हिट फिल्मों में नज़र आ चुकी यह जोड़ी जल्द ही इम्तियाज़ अली की आने वाली फिल्म 'रहनुमा' में दिखने वाली है।

    comedy show banner