Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fabulous: जमा देने वाली सर्दी में भी अब Fun करेंगे सलमान ख़ान

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 06 Mar 2017 09:24 AM (IST)

    जल्द ही सलमान के फैंस उन्हें परदे पर उनकी फ़िल्म 'ट्यूब लाइट' में देखेंगे..

    Fabulous: जमा देने वाली सर्दी में भी अब Fun करेंगे सलमान ख़ान

    मुंबई। सलमान ख़ान जल्द ही फ़िल्म 'टाइगर ज़िंदा है' की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे। ख़बर है कि शूटिंग के लिए जो जगह चुनी गयी है वहां का तापमान शून्य से भी कम रहने वाला है। ऐसे में उनके फैंस को थोड़ी चिंता हो सकती है। तो परेशान न होइए! डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने खुद ही कहा है कि शूटिंग में खूब मज़ा आने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़िल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि इस फ़िल्म के कई दृश्य ज़ीरो से भी नीचे के तापमान वाली जगहों पर शूट किये जाएंगे। ज़फर ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि 'बेसब्री और बहुत सारा उत्साह.. टाइगर ज़िंदा है की शूटिंग शून्य से नीचे तापमान वाली जगह पर करने के लिए सामान पैक कर रहा हूं, यह मजेदार होगा।'

    इसे भी पढ़ें: करन जौहर के डैड बनने पर शाह रुख़ ख़ान ने कर दी यह गुज़ारिश

    हालांकि उन्होंने शूटिंग स्थल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस फ़िल्म में एक बार फिर सलमान और कट्रीना कैफ की जोड़ी दिखाई देगी। यह फ़िल्म एक था टाइगर (2012) की सीक्वल है, जिसका निर्देशन कबीर ख़ान ने किया था। बता दें कि 'टाइगर  ज़िंदा है' से पहले सलमान के फैंस उन्हें परदे पर उनकी फ़िल्म 'ट्यूब लाइट' में देखेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner