Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढोल की धुन पर थिरके शाहिद

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jul 2015 07:41 AM (IST)

    टीवी पर प्रसारित होने लोकप्रिय डांस शो 'झलक दिखला जा' ने एक पोस्‍ट किया है जिसमें शो में मौजूद सभी लोग शाहिद कपूर के साथ्‍ा ढोल की धुन पर एंकर तथा सभी कंटेस्‍टंट डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

    मुंबई। टीवी पर प्रसारित होने लोकप्रिय डांस शो 'झलक दिखला जा' ने एक पोस्ट किया है जिसमें शो में मौजूद सभी लोग शाहिद कपूर के साथ्ा ढोल की धुन पर एंकर तथा सभी कंटेस्टंट डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरज और आथिया की फिल्म 'हीरो' का ट्रेलर लॉन्च

    शो संचालकों ने इस एपिसोड काे 'पार्टी ऑल नाइट' का टाइटल दिया है जिसमें शो के हर कंटेस्टंट को गोल्डन इनविटेशन दिए गए ।

    'बजरंगी भाईजान' के लिए बड़ी मुसीबत बना 'बाहुबली'

    ढोल डांस पार्टी शो का मुख्य आकर्षण रही जिसमें शाहिद ने अपने सह जजों करन जौहर लॉरेन गॉटलिब और गणेश हेगड़े को ज्वाइन किया ।

    परिणीति चोपड़ा बन सकती हैं धौनी की पत्नी साक्षी

    जैसे ही गाना बजा सभी लोग स्टेज पर आ गए करन ने शाहिद से पूछा कि कया ये उनका आइडिया था जिसपर शाहिद ने कहा कि ''कोई भी जश्न डांस के बिना अधूरा है।''

    'दृश्यम' की हीरोइन को अजय देवगन से लगता था डर

    शाहिद ने 7 जुलाई को मीरा राजपूत के साथ दिल्ली में शादी कर ली है और 12 जुलाई काे उन्होंने मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था।

    'बाजीाराव' के लिए प्रियंका ने पूरी की 'गंगाजल 2' की शूटिंग