Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरज और आथिया की फिल्म 'हीरो' का ट्रेलर लॉन्च

    By Manoj YadavEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jul 2015 08:22 PM (IST)

    सूरज पांचोली और आथिया शेट्टी जो कि अपनी आने वाली फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, उन्होंने हॉल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर जॉइन कर लिया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने बुधवार को फिल्म का ट्रेलर अपने ट्विटर अकाउंट पर लॉन्च किया। उन्हें लिखा

    मुंबई। सूरज पांचोली और आथिया शेट्टी जो कि अपनी आने वाली फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, उन्होंने हॉल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर जॉइन कर लिया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने बुधवार को फिल्म का ट्रेलर अपने ट्विटर अकाउंट पर लॉन्च किया। उन्हें लिखा कि देखिए नई फिल्म 'हीरो' के ट्रेलर की एक झलक।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य पांचोली के बेटे हैं जबकि आथिया अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं। सलमान खान जो कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं उन्होंने सूरज और आथिया का स्वागत करते हुए लिखा कि अब मेरे हीरोज को फॉलो कीजिए।

    सलमान खान और सुभाष घई साथ मिलकर यह फिल्म बना रहे हैं जिसे निखिल आडवानी ने डॉयरेक्ट किया है। यह फिल्म 1983 में आई सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' का रीमेक है। इस फिल्म में सूरज, जैकी श्रॉफ का और आथिया, मीनाक्षी शेषाद्री का किरदार निभाएंगी।

    सूरज और आथिया दोनो ने ही टि्वटर पर सलमान तथा बाकी कास्ट को धन्यवाद कहा है। सलमान ने फिल्म 'किक' के साथ अपना प्रोडक्शन हाउस सलमान खान प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था।