Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शाहिद की शादी में शामिल होंगे उनके सौतेले पिता!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jun 2015 09:47 AM (IST)

    शाहिद कपूर की शादी इन दिनों खबरों में बनी हुई है और उनकी शादी से जुड़ी कई खबरें भी सामने आ रही हैं। अब खबर है कि शाहिद के सौतेले पिता राजेश खट्टर भी इस शादी में शरीक होंगे। इतना ही नहीं, खबर तो ये भी है कि शाहिद की

    मुंबई। शाहिद कपूर की शादी इन दिनों खबरों में बनी हुई है और उनकी शादी से जुड़ी कई खबरें भी सामने आ रही हैं। अब खबर है कि शाहिद के सौतेले पिता राजेश खट्टर भी इस शादी में शरीक होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    210 करोड़ रुपये में बिका इस एक्ट्रेस का बंगला

    इतना ही नहीं, खबर तो ये भी है कि शाहिद की तैयारियों में वो पूरा हाथ बंटा रहे हैं। शाहिद कपूर अपने सौतेले भाई यानि राजेश खट्टर के बेटे ईशान के बेहद करीब हैं और इसलिए उन्होंने ईशान के पापा को भी शादी में बुलाने का फैसला किया है।

    राजेश फिलहाल वंदना सजनानी के पति हैं, जो हाल ही में फिल्म 'दिल धड़कने दो' में नजर आईं थी। शादी की तैयारियों में राजेश खट्टर के शामिल होने की बात की पुष्टि करते हुए वंदना ने कहा, 'राजेश इन सभी चीजों में शामिल हैं। वो शाहिद के संपर्क में हैं और दोनों कुछ चीजों को तय करने की प्रक्रिया में शामिल हैं। ये परिवार के लिए एक बड़ा दिन है और अगर हम देश में होंगे और काम के लिए विदेश जाना नहीं होगा तो हम कपल को आशीर्वाद देने जरूर जाएंगे।'

    क्या आप भी अपनी बेटी का नाम रखेंगे 'पीकू'!

    जिस वक्त राजेश और वंदना एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, उस वक्त राजेश और नीलिम(शाहिद की मां) का बेटा ईशान सिर्फ सात साल का था और शाहिद की 'इश्क विश्क' उसी दौरान रिलीज हुई थी। वंदना ने कहा, 'शाहिद एक बहुत अच्छा लड़का है। वो बहुत मस्तीखोर है। मेरी उससे बहुत ज्यादा मुलाकात नहीं हो पाती क्योंकि वो बहुत काम और सफर करता है लेकिन कभी-कभी हमारी फोन पर बात होती है। मैंने उसके अंदर बदलाव देखा है। वो मैच्योर, जिम्मेदार और अच्छे स्वभाव का है। मुझे लगता है कि राधा स्वामी सतसंग ने उसके अंदर बड़ा बदलाव किया है।'

    शाहिद नीलिमा अजीम और उनके पहले पति पंकज कपूर के बेटे हैं।

    खबर है कि शाहिद दिल्ली की मीरा राजपूत से 8 जुलाई को दिल्ली में शादि करेंगे। दोनों की मुलाकात राधा स्वामी सतसंग संगठन के माध्यम से हुई थी।

    इसलिए खुद को खुशकिस्मत मानती हैं श्रुति हासन