Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्‍या आप भी अपनी बेटी का नाम रखेंगे 'पीकू'!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jun 2015 08:33 AM (IST)

    हर मां-बाप चाहेंगे कि उनकी बेटी 'पीकू' जैसी हो। फिल्म 'पीकू' के किरदार में दीपिका पादुकोण ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है। आलम यह है कि माता-पिता अपनी बेटी का नाम भी 'पीकू' रख रहे हैं।

    मुंबई। हर मां-बाप चाहेंगे कि उनकी बेटी 'पीकू' जैसी हो। फिल्म 'पीकू' के किरदार में दीपिका पादुकोण ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है। आलम यह है कि माता-पिता अपनी बेटी का नाम भी 'पीकू' रख रहे हैं।

    टीवी एक्ट्रेस सारा खान के इस सिंदूर में छिपा है गहरा राज

    हालिया रिलीज फिल्म 'पीकू' ने न सिर्फ अच्छा बिजनेस किया, बल्कि फैंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स फिल्म को मिला। दीपिका के फैन अनुराग चतुर्वेदी ने कहा, 'मैंने अपनी छोटी बेटी का नाम 'पीकू' रखा है। वहीं दीपक कटोच ने कहा 'जब कभी भी उनकी शादी होगी, तो वे अपनी बेटी का नाम पीकू ही रखेंगे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस पाक एक्ट्रेस को रणबीर ने किया था फ्लाइंग किस, उसे मिली फिल्म

    दीपिका पादुकोण का इस बारे में कहना है, 'जब शुजीत ने बताया कि लोग अपने बच्चों का नाम 'पीकू' रख रहे हैं तो शुरुआत में मैंने इस बात पर भरोसा नहीं किया, क्योंकि यह पैरेन्ट्स का निर्णय होता है जो जीवनभर रहता है। बाद में कुछ लोगों से मिली तो उन्होंने बताया कि हम अपने बच्चों का नाम 'पीकू' रखेंगे। यह दिल को छू जाने वाली बात थी कि मेरे किरदार ने लोगों के जीवन को छुआ। मैं बेहद खुश हूं। हम कभी ऐसी उम्मीद नहीं करते हैं।'

    बस स्टैंड पर चली पॉर्न फिल्म, लोग शर्म से हुए पानी-पानी

    बता दें कि लोगों की वाहवाही बटोर चुकी 'पीकू' ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया। फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ऊपर का बिजनेस किया है। दीपिका ने फिल्म में पीकू का किरदार निभाया और उनके पिता के रोल में अमिताभ बच्चन हैं।