Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    210 करोड़ रुपये में बिका इस एक्ट्रेस का बंगला

    ब्रिटिश गायक फिल कोलिंस ने पॉप स्टार जेनिफर लोपेज का बंगला 3.3 करोड़ डॉलर (210 करोड़ रुपये) में खरीदा है। यह बंगला मियामी में समुद्र तट पर स्थित है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'गायक ने 5800 नॉर्थ बे रोड पर स्थित यह बंगला एक निजी कंपनी के मालिक से खरीदा

    By Tilak RajEdited By: Updated: Fri, 19 Jun 2015 08:31 AM (IST)

    लंदन। ब्रिटिश गायक फिल कोलिंस ने पॉप स्टार जेनिफर लोपेज का बंगला 3.3 करोड़ डॉलर (210 करोड़ रुपये) में खरीदा है। यह बंगला मियामी में समुद्र तट पर स्थित है।

    टीवी एक्ट्रेस सारा खान के इस सिंदूर में छिपा है गहरा राज

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'गायक ने 5800 नॉर्थ बे रोड पर स्थित यह बंगला एक निजी कंपनी के मालिक से खरीदा है। लोपेज ने 2005 में 1.39 करोड़ डॉलर (88 करोड़ रुपये) में बंगला बेचा था। इस खूबसूरत बंगले से समुद्र तट का अद्भुत नजारा दिखता है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगले में 7 बेडरूम, 8 बाथरूम, एक खुली रसोई, स्वीमिंग पूल और बोट डॉक के अलावा एक तालाब भी है जिसमें मछलियां तैरती दिखती हैं। एक एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैला यह बंगले 1920 के दशक में बना था।

    64 वर्षीय कोलिंस ने कहा कि उन्हें मियामी के बंगले ने आकर्षित किया क्योंकि वह वास्तव में एक बड़े घर की तलाश में थे।

    जिस पाक एक्ट्रेस को रणबीर ने किया था फ्लाइंग किस, उसे मिली फिल्म