'रंगून' के सेट से शाहिद ने शेयर की ये तस्वीर, देखकर रह जाएंगे दंग
शाहिद कपूर ने फिल्म 'रंगून' के सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें पहली बार में पहचानना मुश्किल हो रहा है।
नई दिल्ली। शाहिद कपूर इन दिनों विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो दूसरे विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसके लिए शाहिद ने लुक पर भी कड़ी मेहनत की है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें पहली बार में पहचानना मुश्किल हो रहा है और इसका कारण है उनका दमदार मेकअप।
शाहिद ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर के साथ लिखा, 'जीवन के सबसे ज्यादा थका देने वाले शेड्यूल को पूरा कर लिया है।' बीते दिनों ही शाहिद ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को बताया था कि वो अरुणाचल प्रदेश में शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि यह क्षेत्र बहुत ज्यादा विकसित नहीं है, मगर शाहिद भी यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता के मुरीद हो गए हैं। यही कारण है कि मौका मिलते ही वो यहां की खूबसूरती का गुणगान करना भी नहीं भूलते हैं।
जब रेखा को फ्लाइंग किस करती कैमरे में कैद हुईं जया, अमिताभ भी थे मौजूद
वहीं आपको ये भी बताते चलें कि फिल्म 'रंगून' में शाहिद एक सिपाही के किरदार में नजर आएंगे। उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। वहीं इस फिल्म में उनके साथ कंगना रनोट और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह पहला मौका है, जब शाहिद और सैफ एक साथ काम कर रहे हैं। वैसे दोनों एक्टर्स पहले भी विशाल भारद्वाज के साथ काम कर चुके हैं और उनकी फिल्में काफी सफल भी रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।