Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेक बाउंस केस में प्रीति जिंटा को मिली राहत, शादीशुदा जिंदगी का उठा रहीं लुत्फ

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2016 02:27 PM (IST)

    चेक बाउंस के एक पुराने केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को बड़ी राहत मिली है, जो इन दिनों पति के साथ अमेरिका में अपनी नई शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ उठा रही हैं।

    मुंबई। चेक बाउंस के एक पुराने केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को बड़ी राहत मिली है। यहां की एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जानेमाने स्क्रिप्ट राइटर अब्बास टायरवाला द्वारा दायर चेक बाउंस के केस में प्रीति को बरी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब रेखा को फ्लाइंग किस करती कैमरे में कैद हुईं जया, अमिताभ भी थे मौजूद

    प्रीति के वकील हितेश जैन ने बताया कि उन्हें स्क्रिप्ट राइटर अब्बास टायरवाला द्वारा दायर केस में बरी कर दिया गया है। टायरवाला ने प्रीति की फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ की स्क्रिप्ट लिखी थी। बाद में उन्होंने प्रीति द्वारा मेहनताने के तौर पर दिए गए 18.9 लाख रुपए के चेक के बाउंस करने की शिकायत की थी।

    रणबीर कपूर के साथ दिखी इस 'मिस्ट्री गर्ल' के बारे में हो गया खुलासा

    प्रीति के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि उन्होंने टायरवाला को को यह कहकर चेक दिया था कि वह उन्हें बताए बिना जमा नहीं करेंगे। इस पर कोर्ट ने इस दावे को स्वीकार करते हुए प्रीति को बरी कर दिया। फिलहाल वो हाल ही में अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ के साथ नई शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ उठा रही हैं।