ग्रीस नहीं भारत में ही होगी शाहिद कपूर की शादी!
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी शादी को लेकर ही सुर्खियों में हैं। हालांकि अभी तक लोगों को यह जानकारी नहीं है कि शाहिद की शादी है कब! शाहिद की शादी को लगाए जा रहे सभी कयास गलत साबित हो रहे हैं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी शादी को लेकर ही सुर्खियों में हैं। हालांकि अभी तक लोगों को यह जानकारी नहीं है कि शाहिद की शादी है कब! शाहिद की शादी को लगाए जा रहे सभी कयास गलत साबित हो रहे हैं।
शाहरुख की 'रईस' के साथ ही इसे प्रमोट कर रही हैं माहिरा
पहले खबर थी कि जून में शाहिद शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अब चर्चा है कि जुलाई में यह शादी हो जाएगी। इस मामले में नई बात यह है कि शाहिद और मीरा की शादी ग्रीस में नहीं होने जा रही है। बताया जा रहा है कि शाहिद और मीरा की शादी अमृतसर के नजदीक होने जा रही है।
प्रेग्नेंट होने के बावजूद पति को सेक्सी लगती हैं किम कार्दाशियां
दरअसल, शाहिद और मीरा के परिवारों ने पंजाब के आसपास का क्षेत्र इसलिए चुना, क्योंकि दोनों ही राधा स्वामी विचारधारा को मानते हैं। यहां ही इस संस्था का हेडर्क्वाटर भी है। शाहिद ने पहले से ही सोच रखा है कि जब तक सारी बातें तय नहीं हो जाती हैं वह अपना मुंह बंद ही रखेंगे।
करण जौहर 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए तलाश रहे लोकेशन
खबर तो यह भी है कि बाद में शाहिद मुंबई में अपने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन भी रखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।