Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रेग्नेंट होने के बावजूद पति को सेक्सी लगती हैं किम कार्दाशियां

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Jun 2015 04:04 PM (IST)

    रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी और रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां अभी प्रेगनेंट हैं। मगर कान्ये वेस्ट का कहना है कि फिलहाल उन्हें किम और भी ज्यादा सेक्सी लगती हैं। कान्ये कहते हैं, 'वह जानती हैं कि उन्हें क्या पहनना है और क्या नहीं मगर बावजूद इसके वे अभी भी

    लॉस एंजिल्स। रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी और रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां अभी प्रेगनेंट हैं। मगर कान्ये वेस्ट का कहना है कि फिलहाल उन्हें किम और भी ज्यादा सेक्सी लगती हैं।

    210 करोड़ रुपये में बिका इस एक्ट्रेस का बंगला

    कान्ये कहते हैं, 'वह जानती हैं कि उन्हें क्या पहनना है और क्या नहीं मगर बावजूद इसके वे अभी भी किसी भी बात की परवाह किए जो मन होता है वो पहनती हैं। वो केवल इस बात की चिंता करती हैं कि मुझे किस बात से कान्ये को प्रभावित करना है। इसलिए वो मुझे अपने कर्व्स दिखाती है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्र ने बताया, कान्ये मानते हैं कि 'वह हमेशा से ही सेक्सी थी। नॉर्थ के जन्म के समय भी ऐसा ही था। वो खुद अपनी बॉडी को लेकर बहुत सजग हैं। हर बात का ध्यान रखती हैं।

    सूत्र ने बताया, 'कान्ये इस समय भी किम को बहुत ज्यादा हिम्मत देते हैं। दिन में कई बार अपना प्यार दर्शाते हैं। दोनों के बीच अभी भी माहौल गर्मजोशी का ही है।'

    ब्रिटनी स्पियर्स की एयरपोर्ट पर हुई फुल बॉडी स्कैनिंग