Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ब्रिटनी स्पियर्स की एयरपोर्ट पर हुई फुल बॉडी स्कैनिंग

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Jun 2015 01:20 PM (IST)

    लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पॉप स्टार ब्रिटनी स्पियर्स की टीएसए के एजेंट्स ने कड़ी जांच पड़ताल की। दरअसल जब ब्रिटनी यहां लगे मेटल डिटेक्टर से तीन बार गुजरी तो हर बार वो बीप करने लगता। इसके बाद अधिकारियों को शक हो गया और उन्होंने पॉप स्टार की कड़ाई से

    लॉस एंजिल्स। लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पॉप स्टार ब्रिटनी स्पियर्स की टीएसए के एजेंट्स ने कड़ी जांच पड़ताल की। दरअसल जब ब्रिटनी यहां लगे मेटल डिटेक्टर से तीन बार गुजरी तो हर बार वो बीप करने लगता।

    अभी पापा बनने को तैयार नहीं हैं जॉन अब्राहम

    इसके बाद अधिकारियों को शक हो गया और उन्होंने पॉप स्टार की कड़ाई से जांच शुरू कर दी। 33 साल की ब्रिटनी तीन बार मेटल डिटेक्टर से निकलीं लेकिन तीनों बार वो आवाज करने लगा।

    पहले उन्होंने अपनी सैंडल उतारी, फिर अपने एविएटर सनग्लासिस उतारे लेकिन फिर भी डिटेक्टर ने बीप करना बंद नहीं किया।

    इसके बाद उन्हें फुल बॉडी स्कैनिंग के लिए ले जाया गया और आखिरकार उन्हें जाने की इजाजत दे दी गई। अपने दो बच्चों के साथ मैनहैट्टन के लिए निकली ब्रिटनी ने ऑफ शोल्डर बोहो ब्लाउज के साथ स्ट्रिप्ड शॉर्ट पैंट्स और ब्लू कलर की प्लैटफॉर्म हील्स पहनी हुई थी। साथ में उन्होंने एक हैट और एक स्कार्फ डाला हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के परिवार के लिए 'शुभ' हैं करीना के कदम!