सलमान के परिवार के लिए 'शुभ' हैं करीना के कदम!
सलमान खान के परिवार की फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड बनाने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खुद को खान परिवार के लिए शुभ (लकी) मानती हैं। करीना, सलमान की अपकमिंग फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रही हैं।
मुंबई। सलमान खान के परिवार की फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड बनाने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खुद को खान परिवार के लिए शुभ (लकी) मानती हैं। करीना, सलमान की अपकमिंग फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रही हैं।
जब बॉलीवुड कलाकार मुंबई की बारिश से हुए परेशान
'बजरंगी भाईजान' के एक प्रमोशनल इवेंट में करीना ने कहा, 'उन्होंने (सलमान) जब मुझे अपने प्रोडक्शन (सलमान खान फिल्म्स) की पहली बॉलीवुड फिल्म में भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया, तो मैंने सोचा कि यह अच्छा है।'
सगाई की खबर के बाद अब दीपिका क्यों बढ़ाने लगी हैं रणवीर से दूरियां?
करीना और सलमान की जोड़ी कई फिल्मों के साथ नजर आ चुकी है। उन्होंने आगे कहा, 'यह बहुत हैरान करने वाली है कि जब अलवीरा (सलमान की बहन) 'बॉडीगार्ड' में अतुल अग्निहोत्री के साथ निर्माता बनीं, तो मैं उस फिल्म में थी। जब अरबाज (सलमान के भाई) 'दबंग 2' से निर्देशक बनें, तो मैं इसके गाने 'फेवीकोल...' में थी। और अब सलमान के प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी मैं रहूंगी। तो हमारा रिकॉर्ड अच्छा है। मैं इससे इंकार नहीं करूंगी कि मैं उनके लिए लकी हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।