Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अभी पापा बनने को तैयार नहीं हैं जॉन अब्राहम

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Jun 2015 09:16 AM (IST)

    इंवेस्टमेंट बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी कर चुके बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने कहा कि फिलहाल वो बच्चों के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने मुंबई में हुए एक इवेंट में ये बात कही। इस इवेंट में जॉन बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। जब जॉन से पूछा गया

    मुंबई। इंवेस्टमेंट बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी कर चुके बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने कहा कि फिलहाल वो बच्चों के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने मुंबई में हुए एक इवेंट में ये बात कही। इस इवेंट में जॉन बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' पर विवाद

    जब जॉन से पूछा गया कि वो अपने परिवार को बढ़ाने के बारे में क्या सोच रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'हमने अभी तक बच्चों के बारे में नहीं सोचा है।' जॉन ने प्रिया से जनवरी 2014 में शादी की थी।

    इस इवेंट में जॉन के साथ उनके पिता अब्राहम जॉन भी उनके साथ पहुंचे थे। जॉन ने कहा कि उनके पिता उनके आदर्श हैं और वो उन्हीं के नक्शे-कदमों पर चलते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता जिस तरह अपनी जिंदगी को जीते हैं, मैं उनके नक्शे-कदमों पर चलता हूं। मेरे पिता बहुत सिद्धांतवादी इंसान हैं। वो मेरे आदर्श हैं। वो बहुत साधारण जीवन जीते हैं, बहुत ईमानदार हैं और एक शानदार इंसान हैं।'

    जॉन फिलहाल 'रॉकी हैंडसम', 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम बैक' जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं। 'वेलकम बैक' इस साल 11 सितंबर को रिलीज होगी।

    नेशनल जियाग्राफिक चैनल प्रसारित करेगा मलाला पर डॉक्यूमेंट्री