Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख की 'रईस' के साथ ही इसे प्रमोट कर रही हैं माहिरा

    शाहरुख खान की अगली फिल्म 'रईस' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग के साथ ही वो अपनी पाकिस्तानी फिल्म 'बिन रोए' के प्रमोशन में भी बिजी हैं। माहिरा ने अप्रैल में शाहरुख के साथ फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया था और अगस्त में

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 22 Jun 2015 07:47 AM (IST)

    मुंबई। शाहरुख खान की अगली फिल्म 'रईस' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग के साथ ही वो अपनी पाकिस्तानी फिल्म 'बिन रोए' के प्रमोशन में भी बिजी हैं।

    अंकित तिवारी ने पाकिस्तानी फिल्म के लिए गाया गाना

    माहिरा ने अप्रैल में शाहरुख के साथ फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया था और अगस्त में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगी।

    इस बीच उन्होंने अपनी आने वाली पाकिस्तानी फिल्म 'बिन रोए' का प्रमोशन शुरू कर दिया है। उन्होंने रविवार को को-स्टार्स हुमायूं सईद और अरमीना राणा खान के साथ दुबई में फिल्म के म्यूजिक लॉन्च में हिस्सा लिया। माहिरा ने ट्विटर पर कहा, 'इस फिल्म के साथ जो जिया वो जिंदगी भर के लिए लगता है। खूब, पसीना, आंसू, दिल और आत्मा। इस ईद पर आ रही बिन रोए को मैंने अपना सब कुछ दे दिया।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए तलाश रहे लोकेशन

    इस फिल्म को ईद के मौके पर पाकिस्तान, यूएई, बेहरीन और ओमन में रिलीज किया जाएगा। यूएई में शूट की गई इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

    'बिन रोए' को मोमीना दुरैद और शहजाद कश्मीरी ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म फरहात इश्तियाक की नॉवेल 'बिन रोए आंसू' पर आधारित है।

    फिल्म 'रईस' में माहिरा एक मुस्लिम लड़की के रोल में होंगी जबकि शाहरुख शराब के एक तस्कर के रोल में हैं। इस फिल्म को राहुल ढोलकिया डायरेक्ट कर रहे हैं।

    पूनम पांडे ने सलमान से कर डाली अपनी तुलना