Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण का पति बनने को तैयार हुए शाहिद, पर रखी ये दो बड़ी शर्त!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2016 01:17 PM (IST)

    'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण के पति राजा रतन रावल सिंह का किरदार कौन निभाएगा, इस बात को लेकर ही मामला काफी समय से अटका हुआ था।

    नई दिल्ली। 'बाजीराव मस्तानी' के बाद संजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म 'पद्मावती' लेकर आ रहे हैं, जो पिछले काफी समय से अपने स्टार कास्ट को लेकर सुर्खियों में रही है। वैसे तो पद्मावती के लिए दीपिका पादुकोण और उनके प्रेमी अलाउद्दीन खिलजी के लिए रणवीर सिंह का नाम फाइनल हो गया था, मगर पद्मावती के पति राजा रतन रावल सिंह का किरदार कौन निभाएगा, इस बात को लेकर ही मामला अटका हुआ था। कई अभिनेताओं के नाम सामने आए, मगर कई ने किरदार को कम आंकते हुए मना कर दिया तो कुछ को दीपिका ने अपना पति बनाने से इंकार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन और काजोल को लेकर फिल्म बनाने को तैयार ये डायरेक्टर

    अब फाइनली उस अभिनेता की तलाश शाहिद कपूर पर आकर खत्म हो गई, मगर 'पद्मावती' में दीपिका के पति का किरदार निभाने के लिए हां कहने से पहले उन्होंने दो बड़ी शर्तें रखी हैं। अब जैसा कि आपको पता चल चुका होगा कि शाहिद एक बच्ची के पिता बन चुके हैं तो वो फिलहाल उसे पूरा समय देना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने शर्त रखी है कि वो अपने सीक्वेंस की शूटिंग कुछ महीनों बाद ही करेंगे, जबकि कहा जा रहा है कि 'पद्मावती' का सेट महबूब स्टूडियो में तैयार किया जाने लगा है और जल्द ही शूटिंग शुरू होने की संभावना है।

    'सरकार 3' में ये दमदार एक्टर भी होंगे अमिताभ बच्चन के साथ?

    वहीं शाहिद की दूसरी शर्त के बारे में सुनने को मिला है कि उन्होंने 'पद्मावती' साइन करने से पहले स्क्रिप्ट में बदलाव करने की मांग रख दी। एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद ने कहा कि 'पद्मावती' में रणवीर के समान उनका स्क्रीन स्पेस होना चाहिए। इसके बाद भंसाली को शाहिद को दिमाग में रखते हुए स्क्रिप्ट के कुछ हिस्सों में बदलाव करना पड़ा और दोनों के रोल की लंबाई लगभग बराबर करनी पड़ी। कुल मिलाकर शाहिद इस फिल्म में किसी भी मामले में रणवीर से खुद को कमतर नहीं आंकने देना चाहते। खैर, अब असली टक्कर तो बड़े पर्दे पर ही देखने को मिल सकती है।