Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सरकार 3' में ये दमदार एक्‍टर भी होंगे अमिताभ बच्‍चन के साथ?

    हालांकि राम गोपाल वर्मा कह चुके हैं कि अब तक 'सरकार 3' के लिए अमिताभ के अलावा किसी को भी कास्‍ट नहीं किया गया है। मगर इस दमदार एक्‍टर को भी एप्रोच किए जाने की खबर है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sun, 28 Aug 2016 06:11 PM (IST)

    मुंबई (जेएनएन)। अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए हाल ही में ये बेहद एक्साइटिंग खबर सामने आई थी कि राम गोपाल वर्मा 'सरकार' का तीसरा सीक्वल भी बनाने जा रहे हैं और इसमें उनका सत्तर के दशक वाला 'एंग्री यंग मैन' अवतार देखने को मिलेगा। अब रणदीप हुडा के फैंस ये जानकर खुश हो जाएंगे कि उन्हें भी इस हिट फिल्म के सीक्वल के लिए एप्रोच किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपक तिजाेरी की जिस बेटी का हो गया था किडनैप, वो हो गई हैं इतनी हॉट

    अगर ऐसा हुआ तो अमिताभ और रणदीप पहली बार किसी फिल्म में सिल्वर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। हालांकि राम गोपाल वर्मा कह चुके हैं कि अब तक 'सरकार 3' के लिए अमिताभ के अलावा किसी को भी कास्ट नहीं किया गया है। हो सकता है जब तक सब कुछ फाइनल नहीं हो जाता, वो इस बारे में कुछ भी डिस्क्लोज नहीं करना चाहते हों। मगर इतना जरूर क्लियर कर दिया है कि इस बार 'सरकार' के सीक्वल में ऐश्वर्या बच्चन और अभिषेक बच्चन नजर नहीं आएंगे।


    राम गोपाल वर्मा ने 'सरकार 3' के बारे में बताते हुए कहा था, 'दो-तीन आइडिया पर काम किया गया, पर रिजेक्ट कर दिया गया। मगर अब फाइनली उनके पास एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जिसको लेकर वो और अमिताभ दोनों काफी खुश हैं। 'सरकार 3' को पराग सांघवी एंड वेभ्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा और अगले महीने से शूटिंग शुरू हो जाएगी। वहीं इसे अगले साल गर्मी में रिलीज करने की तैयारी है।

    नरगिस फाखरी ने खोला राज, इस जानलेवा बीमारी के कारण छोड़ना था भारत