Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद कपूर अब डांस शो जज नहीं करेंगे, जानें क्यों लिया ऐसा फैसला!

    शाहिद कपूर बेहतरीन डांसर हैं, और रियलिटी शो को जज भी किया है। लेकिन अब वो इससे दूर रहना चाहते हैं। इसके पीछे एक इमोशनल कारण है।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 10 Aug 2016 03:12 PM (IST)

    मुंबई। छोटे पर्दे पर कई बॉलीवुड एक्टर्स आजकल अलग-अलग भूमिका में नजर आ रहे हैं। कोई एक्टिंग कर रहा है, तो कोई किसी रियलिटी शो को जज कर रहा है, मगर शाहिद कपूर अब छोटे पर्दे पर किसी शो को जज नहीं करना चाहते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको याद होगा, शाहिद कपूर कलर्स के शो 'झलक दिखलाजा' के पिछले सीजन में जज की भूमिका में थे। लेकिन अब वह किसी भी शो के जज नहीं बनना चाहते। उन्होंने इस बात को लेकर अपनी बात साफ की है। शाहिद का कहना है, कि वो खुद को इस रोल के लिए मिसफिट मानते हैं। उनका मानना है कि वो किसी शो को होस्टिंग ज़्यादा अच्छी तरह से कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें इसमें मजा भी आता है। लेकिन जब किसी डांस शो के दौरान वो जज की भूमिका में होते हैं, और सिर्फ पार्टिसिपेंट को डांस करते देखना उन्हें बर्दाश्त नहीं होता। उनका दिल करने लगता है कि वो उनके साथ जाकर नाचने लगें।

    'धूम-4' से अभिषेक-उदय की छुट्टी, इन एक्टर्स ने किया रिप्लेस

    इसीलिए शाहिद किसी डांसिंग शो के जज बनने में अब कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। शाहिद ने यह भी कहा, कि वह फिलहाल उस स्थिति में नहीं हैं, कि यह तय करें कि कौन बेस्ट है और कौन नहीं? और ना ही वो इस स्थिति में हैं कि किसी को क्रिटिसाइज़ कर सकें क्योंकि वे फिलहाल खुद भी सीख ही रहे हैं। शाहिद की इन भावनाओं की कद्र हम भी करते हैं।

    'ट्यूबलाइट' में सलमान खान की हीरोइन का खुलासा होने पर मेकर्स नाराज