Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ट्यूबलाइट' में सलमान खान की हीरोइन का खुलासा होने से मेकर्स नाराज? उठाया ये कदम!

    फ्रीकी अली' के ट्रेलर लांच के बाद सलमान शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंचे। ट्रेलर लांच में भी जब सलमान से इस बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया था।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 10 Aug 2016 01:32 PM (IST)

    मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की हीरोइन का खुलासा होने के बाद मेकर्स अब इस भूल को सुधारने में जुट गए हैं। इसके लिए सलमान खान के साथ वाली तस्वीर फिल्म की लीडिंग लेडी के इंस्टाग्राम एकाउंट से हटवा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ट्यूबलाइट' के बारे में काफी डिटेल्स मीडिया में शेयर की जा चुकी थीं। कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक के नामों को खुलासा कर दिया गया था, लेकिन फिल्म की लीडिंग लेडी का नाम छिपाकर रखा गया था। खबरों में दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के नाम तैरते रहे, मगर मेकर्स ने किसी नाम पर मुहर नहीं लगाई। 'ट्यूबलाइट' के मेकर्स ने तो हीरोइन का नाम छिपाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सोशल मीडिया के दौर में वो छिपा ना रह सका। ट्यूबलाइट में सलमान लीडिंग लेडी चीनी एक्ट्रेस ज्हू ज्हू हैं। दरअसल, ज्हू ज्हू के एक्साइटमेंट की वजह से ही उनका नाम से पर्दा हट गया।

    जानें, कौन हैं सलमान खान के साथ ट्यूबलाइट में नजर आने वाली ज्हू ज्हू

    चीनी एक्ट्रेस ने सलमान के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया में साझा की थी। इस तस्वीर ने ट्यूबलाइट में उनके होने की पुष्टि कर दी। मगर अब ज्हू ज्हू के इंस्टाग्राम एकाउंट पर सलमान के साथ वाली तस्वीर नहीं है। माना जा रहा है, कि जैसे ही मेकर्स को इस लीकेज का अहसास हुआ, उन्होंने वहां से तस्वीर हटवा दी। क्योंकि वही फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी और सस्पेंस हैं। लद्दाख में ज्हू ज्हू की बाकी तस्वीरें उनके एकाउंट पर देखी जा सकती हैं।

    ट्यूबलाइट में सलमान खान करेंगे इस एक्ट्रेस से रोमांस

    A photo posted by Zhu Zhu (@zhuzhuclubheaven) on

    रविवार (7 अगस्त) को 'फ्रीकी अली' के ट्रेलर लांच के बाद सलमान शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंचे। ट्रेलर लांच में भी जब सलमान से इस बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था, कि ट्यूबलाइट को फ्लिकर होने दीजिए। ट्यूबलाइट को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं।