सलमान ख़ान की 'ट्यूबलाइट' में क्या रहे हैं शाह रूख़ ख़ान?
सलमान और शाह रुख़ के बीच दोस्ती की ये दूसरी पारी काफी मज़ेदार चल रही हैं। दोनों ख़ान एक-दूसरे को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान और शाह रुख़ ख़ान की दोस्ती बदले हालात में नए मुक़ाम हासिल कर रही है। दोनों बिछड़े दोस्त दुबारा क्या मिले, लगता है ज़माने भर की ख़ुशियां एक-दूसरे को देना चाहते हैं। पर्सनल लाइफ़ के साथ प्रोफे़शनल लाइफ़ में भी सलमान और शाह रुख़ एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं।
दोनों ख़ानों की दोस्ती की एक और मिसाल कबीर ख़ान की फ़िल्म ट्यूबलाइट में दिखने वाली है, जिसमें शाह रुख़ केमियो कर रहे हैं। किंग ख़ान का किरदार छोटा है, लेकिन इसके बावजूद दोनों स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं। शाह रुख़ की एपीयरेंस को लेकर अभी तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वो एक गाने में नज़र आ सकते हैं। शाह रूख़ इसकी शूटिंग इस रविवार को कर सकते हैं। हालांकि फ़िल्म के डायरेक्टर कबीर ख़ान ने इस ख़बर की पुष्टि करने से इंकार कर दिया है। वो इसे अफ़वाह बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- पैडमैन में ये एक्ट्रेस बनेगी अक्षय कुमार की वुमन, ख़ुशी से झूम उठी
सलमान और शाह रुख़ के बीच दोस्ती की ये दूसरी पारी काफी मज़ेदार चल रही हैं। दोनों ख़ान एक-दूसरे को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सलमान के शो बिग बॉस 10 में शाह रुख़ रईस बनकर जा रहे हैं। फ़िल्म के प्रोमो में सलमान को रईस की तरह पठानी सूट पहने हुए देखा जा सकता है। शाह रुख़ 20 जनवरी को ये एपिसोड शूट करने वाले हैं और वीकेंड एपिसोड्स में वो सलमान के साथ दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें- एमएनएस की धमकी के बावजूद माहिरा ख़ान ऐसे करेंगी रईस का प्रमोशन
इससे पहले सलमान ने शाह रुख़ की फ़िल्म द रिंग की रिलीज़ डेट भी अपने ट्वीटर एकाउंट से एनाउंस की थी। ट्यूबलाइट इसी साल ईद पर रिलीज़ के लिए स्लेटिड है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।