'पैडमैन' में अक्षय की हीरोइन बनेगी ये एक्ट्रेस, ख़ुशी से झूम उठी!
'पैडमैन' एक बायोपिक फ़िल्म है, जिसे आर बाल्कि डायरेक्ट कर रहे हैं। ये अरूणाचलम मुरुगनाथन की कहानी है, जिन्होंने इंडिया में पहली बार सस्ते सेनिटरी नैपकीन का अविष्कार किया था।
मुंबई। सोनम कपूर एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए तैयार हैं। इस बार वो उनके साथ 'पैडमैन' में दिखाई देंगी और इसके लिए सोनम ने उनका शुक्रिया भी अदा किया है।
'पैडमैन' एक बायोपिक फ़िल्म है, जिसे आर बाल्कि डायरेक्ट कर रहे हैं। ये अरूणाचलम मुरुगनाथन की कहानी है, जिन्होंने इंडिया में पहली बार सस्ते सेनिटरी नैपकीन का अविष्कार किया था। फ़िल्म को अक्षय की बेटर हाफ़ ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रही हैं। सोनम ने इसका खुलासा ट्वीटर पर करते हुए फ़िल्म का हिस्सा बनने पर ख़ुशी ज़ाहिर की है।
इसे भी पढ़ें- जॉली एलएलबी 2 के नए गाने में देखिए अक्षय-हुमा का बावरापन
वैसे 2016 में भी सोनम ने बायोपिक फ़िल्म 'नीरजा' में काम किया था, जिसमें उन्होंने नीरजा भनौत का टाइटल रोल निभाया। बताते चलें कि सोनम अक्षय कुमार के साथ 'थैंक यू' में काम कर चुकी हैं, जिसे अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया था। हालांकि उस फ़िल्म में सोनम बॉबी देओल की वाइफ़ के रोल में थीं।Thrilled to be a part of this prestigious project. #rbalki @akshaykumar @missfunnybones… https://t.co/1KMKlz1wxw
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) January 10, 2017
इसे भी पढ़ें- एमएनएस की धमकी के बावजूद माहिरा ऐसे करेंगी 'रईस' का प्रमोशन
'पैडमैन' में राधिका आप्टे भी एक अहम रोल में नज़र आने वाली हैं, जिसका खुलासा उन्होंने फ़िल्म का टीज़र पोस्टर शेयर करके किया।
इसे भी पढ़ें- साल 2017 में बादशाह को मिली सबसे बड़ी ख़ुशख़बरी, बने पापा
PHOTOS: इन 10 स्टार्स के लिए लास्ट साबित हुईं ये फ़िल्में, रिलीज़ से पहले हो गई मौत#PadMan #2017 pic.twitter.com/XUOEcMKVGI
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 1, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।