Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MNS की धमकी के बावजूद माहिरा ऐसे करेंगी रईस का प्रमोशन!

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 01:30 PM (IST)

    माहिरा अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बेहद एक्साइटेड है मगर, इन हालातों के चलते वो अपनी फ़िल्म को प्रमोट नहीं कर पा रहीं है और ऐसे में उन्होंने तय किया है कि...

    मुंबई। फ़िल्म रईस जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और शाह रुख़ ख़ान ने इसके प्रमोशन्स भी शुरू कर दिए है। मगर, कई समय से सूर्खियों में रहने वाली रईस का रिलीज़ हो पाना इतना आसान नहीं था। उरी अटैक्स के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स का भारत में आना और फ़िल्म को प्रमोट करना लगभग नामुमकिन हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर, इसका मतलब यह नहीं कि शाह रुख़ की हिरोइन माहिरा ख़ान फ़िल्म को प्रमोट नहीं करेंगी! उन्होंने एक ऐसी ट्रिक निकाली है जिसमें वो भारत आएंगी भी नहीं और फ़िल्म का प्रमोशन भी कर लेंगी।

    इसे भी पढ़ें- विराट-अनुष्का चले अपने नए आशियाने की तरफ! देखिये तस्वीर!

    हमें यकीन है इस ट्रिक के बारे में जानने के बाद आप माहिरा की तारीफ़ किये बिना नहीं रहेंगे! दरअसल, माहिरा अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बेहद एक्साइटेड है मगर, इन हालातों के चलते वो अपनी फ़िल्म को प्रमोट नहीं कर पा रहीं है और ऐसे में उन्होंने तय किया है कि वो भारतीय मीडिया से वीडियो चैट के लिए मशहूर सोफ्टवेयर स्काइप से बात करेंगी।

    इसे भी पढ़ें- इन 10 स्टार्स के लिए लास्ट साबित हुईं ये फ़िल्में, रिलीज़ से पहले हो गई मौत

    है ना बिल्कुल अनोखा आईडिया? खैर, इस बारे में फ़िलहाल मेकर्स आपस में बात कर रहे है और शायद जल्द ही माहिरा स्काइप के ज़रिये पत्रकारों के साथ इंटरव्यू करेंगी। रही बात रईस की तो यह फ़िल्म 25 जनवरी 2017 को रितिक रोशन की फ़िल्म काबिल के साथ रिलीज़ होने वाली है जिसे राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है।