Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट-अनुष्का चले अपने नए आशियाने की तरफ! देखिये तस्वीर!

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 12:24 PM (IST)

    इन दिनों कई बार अनुष्का और विराट को साथ देखा गया है! इनकी लेटेस्ट मीटिंग इनके नए आशियाने के लिए थी!

    विराट-अनुष्का चले अपने नए आशियाने की तरफ! देखिये तस्वीर!

    मुंबई। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लम्बे समय से सुर्ख़ियों में छाए हुए है। कभी इनका साथ हॉलिडे पर जाना फिर इनकी सगाई की ख़बरें और अब लेटेस्ट न्यूज़ है उनका नया आशियाना!

    जी हां, कुछ महीनों पहले यह ख़बर आई थी कि विरुष्का वर्ली में घर देख रहें हैं और उन्होंने ओमकार 1973 वर्ली में फ्लैट बुक भी करवा दिया है। मगर, यह ख़बर अफवाह बन कर कुछ समय सुर्ख़ियों में रही और फिर गुम हो गई। मगर, एक बार फिर इस ख़बर ने बढ़ाई है अपनी गर्माहट और सामने आई है एक तस्वीर!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- सलमान ख़ान के आगे शाह रुख़ ख़ान ने किया सरेंडर, कहा- मानता हूं हार!

    दरअसल, हाल ही में दोनों वर्ली में इस फ्लैट के पास नज़र आए और उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि यह फ्लैट बिल्डिंग के 35वें फ्लोर पर है। और सुना है दोनों इस फ्लैट को अपनी पसंद से तैयार करवा रहें हैं और बस वही देखने कल दोनों एक साथ स्पॉट किये गए।

    अब ये दोनों लिव-इन रहने वालें है या इस घर में जाने से पहले शादी करने वाले है यह तो वक़्त ही बताएगा! खैर, इन दोनों के करियर की बात की जाए तो अनुष्का जल्द ही अपने प्रोडक्शन में बनी फ़िल्म फ़िल्लौरी में दिखाई देने वाली है वहीं, विराट भी अपने क्रिकेट दुनिया में नए मुक़ाम हासिल कर रहें हैं!